भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के बिजली कर्मचारियों (Madhya Pradesh Electricity Employees) के लिए अच्छी खबर है। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने वर्ष-2022 के सामान्य अवकाश (Holiday in New Year 2022) घोषित कर दिए है।दूसरे शनिवार और रविवार को छोड़कर कुल 18 अवकाश निर्धारित किए गए है। इसके अलावा मध्यप्रदेश बिजली सेक्टर के इतिहास में अधिकतम मांग का नया रिकार्ड भी कायम हुआ है।इसके तहत बिजली की मांग 15,427 मेगावाट दर्ज की गई है। प्रदेश में पिछले पाँच दिन से बिजली की अधिकतम मांग 15 हजार मेगावाट के ऊपर रही।
MP News : 21,584 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे 3199 करोड़ रुपए
एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MP Power Management Company Limited) ने वर्ष-2022 के लिए कंपनी में कार्यरत कार्मिकों के लिए सामान्य अवकाश (Holidays) घोषित कर दिए हैं। कंपनी द्वारा वर्ष-2022 के लिए समस्त रविवार एवं द्वितीय शनिवार के अलावा कुल 18 सामान्य अवकाशों की स्वीकृति प्रदान की है। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा स्वीकृत 61 ऐच्छिक अवकाशों में से कार्मिक इच्छानुसार कुल 3 ऐच्छिक अवकाश का उपयोग कर सकेंगे। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा घोषित अवकाश में मध्यप्रदेश शासन द्वारा किए जाने वाले परिवर्तन एवं घोषित किए जाने वाले अन्य अवकाश स्वत: ही कंपनी के कार्यालयों में लागू रहेंगे।
MP: फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, शुरू हुई होम आइसोलेशन की व्यवस्था, सीएम शिवराज ने कही ये बड़ी बात
इसके साथ ही रामनवमी 10 अप्रैल, ईदुज्जुहा 10 जुलाई, गांधी जयंती 2 अक्टूबर, महर्षि वाल्मीकी जयंती 9 अक्टूबर व क्रिसमस 25 दिसम्बर रविवार को होने के कारण सामान्य अवकाश की सूची में शामिल नहीं किए गए हैं। 12 ऐच्छिक अवकाश रविवार को पड़ने के कारण इन्हें ऐच्छिक अवकाश की सूची में शामिल नहीं किया गया है। उपर्युक्त अवकाश उन कर्मचारियों के लिए लागू नहीं होंगे, जो ट्रेड स्टेबलिशमेंट के अंतर्गत आते हैं, जिन्हें वर्ष में सिर्फ 9 अवकाश की पात्रता है।पावर मैनेजमेंट कंपनी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों के कलेक्टर या शासन द्वारा वर्ष-2022 में घोषित किए जाने वाले स्थानीय अवकाश संबंधित जिले के कंपनी कार्यालयों पर लागू रहेंगे।
2022 की छुट्टियां
एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा वर्ष-2022 के लिए घोषित 18 सामान्य अवकाशों में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, महाशिवरात्रि एक मार्च, होली 18 मार्च, गुड़ी पड़वा-चैती चांद 2 अप्रैल, महावीर जयंती- डॉ. अम्बेडकर जयंती-वैशाखी 14 अप्रैल, गुड फ्रायडे 15 अप्रैल, परशुराम जयंती-ईद-उल-फितर 3 मई, बुद्ध पूर्णिमा 16 मई, बिरसा मुण्डा का शहीदी दिवस 9 जून, मोहर्रम 9 अगस्त, रक्षाबंधन 11 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, जन्माष्टमी 19 अगस्त, दहशरा (विजयदशमी) 5 अक्टूबर, मिलाद-उन-नबी 8 अक्टूबर, दीपावली 24 अक्टूबर, गुरूनानक जयंती 8 नवम्बर, बिरसा मुण्डा जयंती 15 नवम्बर।
मध्यप्रदेश बिजली सेक्टर के इतिहास में नया रिकार्ड
मध्यप्रदेश में 21 दिसंबर को दोपहर 12.52 बजे बिजली की अधिकतम मांग का नया रिकार्ड बना। राज्य के बिजली सेक्टर के इतिहास में पहली बार बिजली की एक दिन की अधिकतम मांग 15 हजार 427 मेगावाट दर्ज हुई। प्रदेश में पिछले पाँच दिन से बिजली की अधिकतम मांग 15 हजार मेगावाट के ऊपर दर्ज हो रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले वित्तीय वर्ष 2020-2021 में 31 दिसंबर को प्रदेश में बिजली की अधिकतम मांग 15 हजार 425 दर्ज हुई थी। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (इंदौर व उज्जैन संभाग) में बिजली की अधिकतम मांग 5,980 मेगावाट, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (भोपाल एवं ग्वालियर संभाग) में 5,005 मेगावाट और मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (जबलपुर, सागर एवं रीवा संभाग) में 4,184 मेगावाट दर्ज हुई। रेलवे की मांग 259 मेगावाट रही।