MP: फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, शुरू हुई होम आइसोलेशन की व्यवस्था, सीएम शिवराज ने कही ये बड़ी बात

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में कोरोना संक्रमित (corona positive)  मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है 7 दिन में अकेले राजधानी भोपाल में 46 नए मामले देखने को मिले हैं। वहीं दिसंबर महीने में कुल 137 संक्रमित मरीज राजधानी भोपाल से सामने आ चुके हैं। हालांकि कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर प्रशासन सचेत हो गया और भोपाल में होम आइसोलेशन (home isolation) की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। वहीँ सीएम शिवराज (CM Shivraj)  ने कहा कि प्रदेश में 22 दिसम्बर को प्रदेश में पुन: टीकाकरण महाअभियान होगा। सीएम शिवराज ने कहा – आओ एक बार फिर हम सब मिल कर कोरोना की जंग में अपना योगदान दें और शत-प्रतिशत टीकाकरण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

कोरोना के बढ़ते मामले को देख कर राज्य सरकार ने एक बार फिर से प्रदेश में वैक्सीनेशन महा अभियान का आयोजन किया है। आज बुधवार को प्रदेश में वैक्सीनेशन महा अभियान की शुरुआत की जाएगी बता दें कि इससे पहले दिसंबर महीने में मध्य प्रदेश में कुल 347 नए मामलों की पुष्टि हुई थी हालांकि इसमें सबसे ज्यादा पॉजिटिव राजधानी भोपाल में 137 देखे गए थे जबकि दूसरे नंबर पर आर्थिक राजधानी इंदौर 131 संक्रमित मिले थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi