MP Employees Transfer, Employees News : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें तबादले का लाभ मिलेगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं कैबिनेट द्वारा अधिकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए तबादले की अवधि को बढ़ाया गया है।
तबादला नीति 2023 के तहत मध्यप्रदेश में जिले के भीतर तबादले की अंतिम तारीख को बढ़ाया गया है। पूर्व में तारीख 30 जून थी। जिसे बढ़ाकर 7 जुलाई किया गया है। वही कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक में बुधवार को यह निर्णय लिया गया है।
15 जुलाई तक तबादले में छूट की थी मांग
इससे पहले कई मंत्रियों ने कहा था कि व्यस्तता के कारण सूची निर्मित नहीं हो पाई है। इसके लिए 15 जुलाई तक तबादले की छूट मिलनी चाहिए। सीएम ने कहा कि शिक्षकों के तबादले के लिए जिले में सहमति बनाकर प्रस्ताव दिया जाए और तबादले किए जाएं। मंत्रियों ने विभागीय स्तर पर भी तबादले करने की बात रखी है, जिसे स्वीकार किया गया है।
7 जुलाई तक जारी होगी तबादला सूची
वही बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इतना वक्त नहीं दिया जा सकता है। 7 जुलाई तक तबादला सूची जारी करनी चाहिए। वही बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिले के भी तबादले की सूची में जिले की कोर कमेटी के साइन कराए जाएंगे। राज्य भर में तबादले की फाइल विभागीय मंत्री के जरिए सीएम समन्वय में जाएगी। 7 जुलाई तक अधिकारी कर्मचारियों सहित शिक्षकों की तबादला आदेश जारी किए जाएंगे।