खुशखबरी: मध्य प्रदेश के इन संविदा कर्मचारियों को भी मिलेगी रूकी वेतन वृद्धि

Pooja Khodani
Published on -
कर्मचारियों

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। संविदा विद्युत कर्मचारियों को भी रूकी वेतन वृद्धि मिलेगी।इस संबंध में पावर मैनेजमेंट कंपनी (MP Power Management Company) ने आदेश जारी किया है।वही ऊर्जान मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पात्र हितग्राहियों को पीएम स्वनिधि योजना के ऋण बैंकर्स तत्काल वितरण करने के निर्देश दिए है।

 

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद यहां लग सकता है लॉकडाउन, जानें क्या है कारण

मध्य प्रदेश की पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा 2 नवंबर को नियमित कंपनी कर्मियों, जिन्हें जुलाई 2020 अथवा जनवरी 2021 के वार्षिक वेतन की काल्पनिक रूप से पात्रता है, को जुलाई 2021 एवं जनवरी 2021 को देय वार्षिक वेतन वृद्धि के परिणामस्वरूप देय एरियर्स का भुगतान माह नवंबर 2021 के साथ प्रारंभ करते हुये 6 समान किश्तों में दिये जाने संबंधी आदेश प्रसारित किया गया है।अब निर्णय लिया गया है कि उक्त आदेश में किए गये प्रावधान कंपनी के स्थायी कर्मी एवं संविदा पर नियोजित सेवायुक्तों, जिन्हें वेतनवृद्धि दी जानी है, पर भी प्रभावशील होगें।

इन कर्मचारियों का वेतन 5200 रु तक बढ़ा, इतनी बढ़कर मिलेगी सैलरी, देखें कैलकुलेशन

इसके अलावा मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) ने ग्वालियर में बैंक प्रबंधको को निर्देश दिए हैं कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 10 एवं 20 हजार के प्रकरण प्राप्त हो रहे हैं, उनका 2 दिवस के अंदर हितग्राहियों को Bank में बुलाकर सम्मान के साथ उनका वितरण सुनिश्चित किया जाए। ताकि पथकर विक्रेता एवं हाथ ठेला कारोबारी बिना ब्याज ऋण का लाभ उठाकर अपना व्यवसाय खड़ा कर सकें एवं प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)के सपनों को साकार कर सकें। उल्लेखनीय है कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा 14 हजार हाथ ठेला एवं पथ कर विक्रेताओं के ऋण के प्रकरण प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत विभिन्न बैंकों को भेजे गए हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News