गोराघाट थाना प्रभारी ने क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर की शांति समिति की बैठक

सत्येन्द्र रावत//दतिया. मध्य प्रदेश का दतिया जिला सबसे छोटा जिला माना जाता है। अगर हम बात करें, पूरे दतिया जिले की तो यह मध्य प्रदेश का एक शांति का टापू कहलाता है। इसके साथ ही दतिया जिले का गोराघाट क्षेत्र एक सशक्त और समृद्ध क्षेत्र कहलाता है। जिसमें धान गन्ना गेहूं की अच्छी फसल अच्छी मात्रा में होती है। जिससे यहां का किसान भी खुशहाल जीवन व्यतीत करता है लेकिन फिर भी तीज त्योहारों पर अमन चैन शांति बनी रहे। इसके लिए गोराघाट थाना प्रभारी अजय चानना ने आगामी होली को लेकर क्षेत्रीय किसानों और गणमान्य नागरिकों के साथ थाना परिसर में एक शांति समिति की बैठक आयोजित की। जिसमें उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से क्षेत्र में शांति कायम रहे और आपस में भाईचारा बना रहे। इस तरह से होली मनाने की लोगों से अपील की है। वहीं उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से यह भी अपील की है कि कोई भी अपराध घटित हो रहा हो। उससे पहले पुलिस को सूचना दें। 100 नंबर डायल करके पुलिस को बुलाए। पुलिस सभी की सहयोगी है। पुलिस से डरे नहीं । अपराधियों को पकड़वाने में पुलिस की मदद करें।

गोराघाट थाना प्रभारी ने क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर की शांति समिति की बैठक


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News