Wed, Dec 24, 2025

Bollywood पर छाया कोरोना का साया, अक्षय के बाद गोविंदा हुए पॉजिटिव

Published:
Bollywood पर छाया कोरोना का साया, अक्षय के बाद गोविंदा हुए पॉजिटिव

भोपल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना वायरस (Covid-19) की दूसरी लहर में एक बार फिर से तेजी से केस बढ़ रहे हैं। पिछली बार की तरह इस बार भी बॉलिवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) से भी काफी केस सामने आ रहे हैं। अब ऐक्टर गोविंदा (Govinda) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। गोविंदा ने खुद को होम क्वॉरंटीन कर लिया है। इससे पहले अक्षय कुमार ने रविवार को कोरोना पॉजिटिव होने जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें:-Chhattisgarh : नक्सली हमले के बीच गृह मंत्री अमित शाह का असम दौरा रद्द

गोविंदा ने कहा, मैंने जांच कराया है और वायरस को दूर रखने के लिए सभी सावधानियां बरत रहा हूं। आज सुबह हल्के लक्षणों के साथ मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। घर में बाकी सभी नेगेटिव आए हैं। सुनीता (पत्नी) कुछेक हफ्ते पहले कोविड-19 से ठीक हुई है.’

यह भी पढ़ें:-weather Alert : MP के इन जिलों में 6-7 अप्रैल को चल सकती है लू, यहां बारिश के आसार 

गोविंदा के संपर्क में आए हुए सभी लोगों से अपना कोरोना टेस्ट करवाले का आग्रह किया है। गोविंदा ने जल्द ही स्वस्थ होने के लिए अपने फैंस, दोस्तों और शुभचिंतकों से आशीर्वाद मांगा है।