ग्वालियर, अतुल सक्सेना। केंद्रीय मंत्री (union minister) बनने के बाद पहली बार ग्वालियर (gwalior) आये सिंधिया (Scindia) का मुरैना (morena) से लेकर ग्वालियर तक जनता ने जोरदार स्वागत किया। दिल्ली से सड़क मार्ग से आये सिंधिया का ग्वालियर की सीमा में प्रवेश होते ही निरावली चौराहे से स्वागत और पुष्पवर्षा का जो सिलसिला शुरू हुआ वो देर रात महल पर आकर थमा। सिंधिया ने अपने ऐतिहासिक स्वागत से अभिभूत होकर ट्वीट किया – ये मेरा परिवार है, सिंधिया परिवार को मिला अविरल स्नेह और आपका विश्वास मेरी पूंजी है।
तीन दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आये केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुरैना में राजघाट चंबल पुल पर स्वागत के बाद दोपहर बाद करीब 2:45 बजे ग्वालियर के प्रवेश द्वार पर पहुंचे। यहां इंदौर से आए विशेष रथ में सवार होने से पूर्व मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद विवेक शेजवलकर और भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा सहित अंचल व प्रदेश भर से आए पार्टी कार्यकर्ताओं ने सिंधिया का स्वागत किया।
रास्ते भर सिंधिया पर गुलाब की पंखुड़ियों की बरसात होती रही। पुरानी छावनी चौराहे पर 1008 कलश लेकर खड़ी महिलाओं ने सिंधिया की आरती उतारी और उनके सम्मान में बधाई गीत भी गाए। रास्ते में लगाए गए स्वागत मंचों पर लोग बड़े बड़े हार लेकर स्वागत के लिए खड़े थे और सिंधिया रथ से गर्दन झुकाकर उनका हार पहन रहे थे।
ढोल नगाड़े, बैंड बाजे के साथ सिंधिया का काफिला जिधर से भी निकला हर तरफ लोगों ने पुष्प वर्षा की, आरती उतारी। कहीं घोड़े पर सवार लोग स्वागत के लिए उतावले थे तो कहीं हाथ में आरती की थाली लिए। लोगों ने कई जगह अतिशबाजी कर सिंधिया का जोरदार स्वागत किया। नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्षऔर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर ने सिंधिया को तलवार व पगड़ी भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की। निरावली तिराहे से बहोड़ापुर तक करीब 100 स्थानों पर सिंधिया का रथ रोक कर लोगों ने स्वागत किया।
निरावली तिराहे से बहोड़ापुर तक करीब 100 स्थानों पर सिंधिया का रथ रोक कर लोगों ने स्वागत किया गया। सिंधिया के साथ रथ पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भिंड-दतिया सांसद संध्या राय, ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, पूर्व मंत्री इमरती देवी आदि सवार थे।
अपने ऐतिहासिक स्वागत से अभिभूत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर ग्वालियर के लोगों का आभार जताया उन्होंने ट्वीट किया – ये मेरा परिवार है। आपसे हमारा नाता पीढ़ियों पुराना है। सिंधिया परिवार को जो अविरल स्नेह और विश्वास आपसे मिला है वो मेरी पूंजी है। इस भरोसे पर सदैव खरा उतरूंगा, सिंधिया परिवार का मुखिया होने के नाते ये आपसे मेरा वादा है।
धन्यवाद ग्वालियर।
ये मेरा परिवार है। आपसे हमारा नाता पीढ़ियों पुराना है। सिंधिया परिवार को जो अविरल स्नेह और विश्वास आपसे मिला है वो मेरी पूंजी है। इस भरोसे पर सदैव खरा उतरूंगा, सिंधिया परिवार का मुखिया होने के नाते ये आपसे मेरा वादा है।
धन्यवाद ग्वालियर। pic.twitter.com/WrGzeR36K0— Jyotiraditya M. Scindia (मोदी का परिवार) (@JM_Scindia) September 22, 2021