ग्वालियर में सीवियर कोल्ड डे,16 साल का रिकॉर्ड टूटा, कामकाज प्रभावित

Published on -

ग्वालियर। पिछले कुछ दिनों से  पड़ रही तेज सर्दी ने शहर के हालात ख़राब कर दिए है। पिछले सात दिन से लगातार हो रहे सीवियर कोल्ड डे से जहाँ लोग कंपकंपा रहे हैं वहीँ कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे हालात 16 साल पहले 2003 में हुए थे। 

उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही बर्फीली हवाओं ने शहर के मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया है। शहर कोहरे की चादर ओढ़े हुए है। कई बार दृश्यता 10 मीटर तक सिमट रही है। न्यूनतम तापमान भी लगातार गिर रहा है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 5.2 था तो इससे पहले भी दिसंबर में दो बार ऐसा हो चुका है। कोहरा और तेज सर्दी से शहर  16 दिसंबर से पिछले सात दिनों से  सीवियर कोल्ड डे की चपेटएन है इससे पहले 2003 में लगातार 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आठ दिनों तक सीवियर कोल्ड डे रहा था। तेज सर्दी के कारण शहर के लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है बाजार देरी से खुल रहे हैं और जल्दी बंद हो रहे हैं उधर काम के घंटे भी प्रभावित हो रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी एक दो दिन हालात ऐसे ही रहने वाले हैं। मौसम विभाग ने 31 दिसंबर को हलकी बारिश की सम्भावना भी जताई है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News