भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने एक बार फिर कांग्रेस (Congress) के सॉफ्ट हिंदुत्व वाले रवैये पर सवाल खड़े किए हैं। भोपाल में आज पत्रकारों से बात करते हुए उन्होने कहा कि कांग्रेस और गांधी परिवार (Gandhi family) को सिर्फ चुनावों के समय हिंदुत्व एजेंडा याद आता है। उन्होने सवाल किया कि क्या किसी ने भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) या गांधी परिवार को दीपावली पर लक्ष्मी पूजन करते देखा या फिर भाई दूज की पूजा करते हुए देखा हो। कमलनाथ जी (Kamalnath) इतने त्योहार निकल गए, लेकिन आज तक मंदिर में नहीं दिखे। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जनता अब अच्छी तरह समझ गई है कि कांग्रेस और गांधी परिवार की असलियत क्या है।
वहीं नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि कांग्रेस अगर गांधी परिवार को छोड़ेगी तो नुकसान है और अगर गांधी परिवार को नहीं छोड़ेगी तो नुकसान है। दोनों हाल में कांग्रेस का नुकसान होना तय है।