भोपाल। देश के सबसे बड़े आर्थिक घोटाले के रूप में पहचान बनाती जा रहे ई टेंडरिंग घोटाले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। एमपी ब्रेकिंग को मिली जानकारी के अनुसार सरकार के अधिकारी जो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेहद नजदीक थे। उनकी मेहरबानियों की इंतहा साफ तौर पर सामने आने लगी हैं। एक वरिष्ठ आईएएस अफसर जब एक विभाग के प्रमुख बने उसके तीन महीने बाद एक कंपनी जो हैदराबाद की है उसका गठन किया गया।
इस कंपनी की कार्यशील पूंजी 30 लाख रुपए थी और इस कंपनी के निदेशक इस आईएएस के सगे रिश्तेदार थे। लेकिन कंपनी के अस्तित्व में आने के बाद सरकार की कृपा रही कि अब तक ये कंपनी एमपी सरकार से 15 हजार करोड़ के ठेके ले चुकी है। बाद में इस कंपनी में उस अधिकारी की पुत्री भी डायरेक्टर बनीं और बाद में उसे विदेश में पढ़ाई करवाने के लिए भी इस कंपनी का बड़ा योगदान रहा।