कोरोना के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण हैं आने वाले दो हफ्ते, सजगता ही समाधान

होम आइसोलेशन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में कोरोना (corona) की रफ्तार (speed) जिस तेज गति से बढ़ रही है, वो अत्यंत भयावह (scary) है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर (second wave) अब तक हद से ज़्यादा घातक साबित हुई है। ऐसे में वैज्ञानिकों (scientists) का मानना है कि आने वाले दो हफ्ते बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं। इन दो हफ्तों में ज़रूरत है कि देशवासी कोरोना की सभी गाइडलाइन्स (guidelines) का बेहद सख्ती से पालन करें। वैज्ञानिकों का मानना है कि यदि ऑक्सीजन, बेड, आदि की किल्लत कुछ और दिन ऐसे ही रही तो देश तबाह होने की राह पर होगा।

यह भी पढे़ं… मास्क न लगाने पर पुलिस ने रोका तो महिला बोली- ‘मेरा मन करेगा तो पति को अभी Kiss करूंगी’ देखिये वीडियो


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News