MP: चुनाव में हार के बाद भाजपा में बढ़ी कलह, मुखर हो रहे नेता

Avatar
Published on -
-Increased-discord-in-the-BJP-after-losing-election-in-madhya-pradesh

भोपाल। विधानसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा में अंदरूनी कलह शुरू हो गई है। वरिष्ठ नेता जयभान सिंह पवैया ने खुद की हार के बाद शीर्ष नेताओं की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। वहीं स्थानीय नेता अवधेश भदौरिया ने केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के खिलाफ पार्टी अध्यक्ष अमित शाह एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। इधर बुरहानपुर से भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनीस ने वोट नहीं देने वालों को सार्वजनिक तौर पर देख लेने की चेेतावनी दी है। 

जयभान सिंह पवैया ने कहा कि पार्टी के बड़े नेता मर्यादा का ध्यान रखते तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चौथी बार शपथ ले रहे होते। हार के बाद पवैया मुखर हो गए हैं। पार्टी में हुए भितरघात को लेकर पवैया खुलकर सामने आ गए हैं। हार के बाद अपने घर पर उन्होंने आभार सभा का आयोजन किया था। इसी आभार सभा में उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा के क्षत्रप पर निशाना साधते हुए कहा कि, अगर पार्टी में बड़े पदों पर बैठे लोग मयार्दा का ध्यान रखते तो मुख्यमंत्री पद की शपथ शिवराज सिंह चौहान ले रहे होते। एट्रोसिटी एक्ट पर भी जयभान सिंह पवैया ने दो टूक अंदाज में कहा कि, कोई भी इस मामले में चल रही अंदरूनी लहर को नहीं भांप सका। इसके दोहरे दुष्प्रचार का खामियाजा भाजपा ने इस चुनाव में खासकर इस अंचल में भुगता। जब उनसे भितरघात करने वाले क्षत्रप का नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह पार्टी में हैं, कुछ मयार्दाएं हैं, इसलिए अपनी बात पार्टी फोरम पर ही रखेंगे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News