भोपाल से होकर जाने वाली ये ट्रेनें 23 जनवरी तक रद्द, मेमू ट्रेन फिर शुरू, इनके फेरे बढ़ाए

Pooja Khodani
Published on -
mp rail news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रेल यात्रियों ( (Indian Railway Passengers) के लिए काम की खबर है। रेलवे ट्रेक (Indian Railways IRCTC) पर काम के चलते रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस समेत तीन जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।वही इंदौर-भण्डारकुंड और छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार 15 जनवरी 2022 से दोबारा से शुरु हो गई है।वही 15 से रतलाम-कोटा-रतलाम के बीच अनारक्षित मेमू ट्रेन चलाई जा रही है।मेमू ट्रेन को रतलाम-मथुरा लोकल की समय सारणी अनुसार ही चलाया जा रहा है।

कर्मचारियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी! 18 महीने के अटके डीए एरियर पर ताजा अपडेट, 2 लाख का होगा लाभ

गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस (वाया भोपाल) 20 जनवरी, गाड़ी संख्या 22910 पुरी-बलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 जनवरी, गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 जनवरी, गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 जनवरी, गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपर फास्ट हमसफर एक्सप्रेस 19 जनवरी और गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 20 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव, मध्य प्रदेश के IAS-IPS को मिली बड़ी जिम्मेदारी

इधर गाड़ी संख्या 19343/19344 इंदौर-भण्डारकुंड-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस ट्रेन (पुराना ट्रेन नंबर 59385/59386) शनिवार से शुरू हो गई है, जो भोपाल, रानी कमलापति, मंडीदीप, होशंगाबाद, इटारसी स्टेशन पर रुकेगी।यह रानी कमलापति से मंडीदीप, होशंगाबाद, इटारसी होते हुए भण्डारकुंड स्टेशन पहुंचेगी।यह गाड़ी इंदौर स्टेशन से दोपहर 1.05 बजे रवाना होगी और भोपाल स्टेशन पर शाम 6.05 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस आज 16 जनवरी से हर दिन छिंदवाड़ा स्टेशन से रात 10.30 बजे रवाना होकर इटारसी, होशंगाबाद, मंडीदीप, रानी कमलापति, भोपाल में रुकते हुए इंदौर स्टेशन पहुंचेगी।

इन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए

  • गाड़ी संख्या 02198/02197 जबलपुर-कोयम्बटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर – कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक 31 दिसम्बर 2021 से 14 जनवरी 2022 तक बढ़ा दी गई है।
  •  गाड़ी संख्या 02197 कोयम्बटूर से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक 3 जनवरी 2022 से 17 जनवरी 2022 तक।
  • गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर से पुणे स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक दिनांक 26 दिसंबर 2021 से 09 जनवरी 2022 तक।
  • गाड़ी संख्या 02131 पुणे से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक दिनांक 27 दिसंबर 2021 से 10 जनवरी 2022 तक ।
  • गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक दिनांक 31 दिसंबर 2021 से 25 मार्च 2022 तक ।
  • गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक दिनांक 01 जनवरी 2022 से 26 मार्च 2022 तक ।
  • गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति से अगरतला स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (गुरुवार) 31 मार्च 2022 तक।
  • गाड़ी संख्या 01666 अगरतला से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (रविवार) दिनांक 02 जनवरी 2022 से 03 अप्रैल 2022 तक ।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News