इंदौर: आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, टूटे सारे रिकॉर्ड, 1552 नए मरीजों की पुष्टि, आज से कोविड सेंटर शुरू

corona

इंदौर, आकाश धोलपुरे। कोरोना से अब तक होने वाली आधिकारिक तौर पर मौतों का आंकड़ा 1011 वही 1552 नए कोरोना पॉजिटिव। जी हां ये आंकड़े बताने के लिए काफी है। इंदौर कोरोना के किस मुहाने पर खड़ा है। ये तो आधिकारिक आंकड़े है लेकिन अनाधिकृत आंकड़ो की बात की जाए तो स्थितियां अलग ही होगी क्योंकि सोशल मीडिया और मौखिक तौर पर होने वाली बातचीत में देखने मे सामने आ रहा है कि यदि आंकड़ो की असली सच्चाई निकलकर सामने आए तो स्थितियां विकट ही होगी।

फिलहाल, इंदौर में कोरोना हर रोज नए रंग दिखा रहा है इसी का परिणाम है अब कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोग स्वेच्छा से ही घरों में बंद रहने के विकल्प को ही जान बचाने वाला बड़ा साधन मान रहे है। बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जिला इंदौर द्वारा जारी किये गए मेडिकल बुलेटिन के हिसाब से कोरोना के 1552 पॉजिटिव मरीज सामने आए है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi