Indore Kite Carnival : आने वाले कुछ दिन इंदौर में खासी गहमागहमी रहने वाली है। 8,9 और 10 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन और फिर 11 व 12 जनवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट होने जा रहा है। इस दौरान शहर की दो महत्वपूर्ण संस्थाओं एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश (AIMP) और इंडियन प्लास्टपैक फोरम (IPPF) द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आ रहे विदेशी नागरिकों सहित देश के बहुत सारे महत्वपूर्ण उद्योगपतियों के लिए इंदौर काइट कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है।
इस पतंग उत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 8 जनवरी को दोपहर तीन बजे करेंगे। इसका आयोजन 8 से 10 जनवरी तक लॉ ओमनी गार्डन विजय नगर में होगा। पतंगबाजी के साथ ही यहां मेहमानों को इंदौर के स्वादिष्ट व्यंजन भी परोसे जाएंगे। ये आयोजन मध्यप्रदेश शासन, इंदौर जिला प्रशासन और इंदौर नगर पालिका निगम के साथ मिलकर किया जा रहा है। गुुजरात से यहां विशेष रूप से पतंगबाज बुलाए गए हैं। एआईएमपी अध्यक्ष योगेश मेहता, आईपीएफ अध्यक्ष सचिन बंसल, कार्यक्रम संयोजक तरूण व्यास और सह संयोजक राम किशोर सेठी ने सभी से इस कार्यक्रम में सपरिवार सम्मिलित होने का अनुरोध किया है। कार्यक्रम स्थल पर किड्स जोन, महिलाओं के लिए मेंहदी लगवाने, सुस्वादु भोजन की व्यवस्था होगी। यहां केंद्र और राज्य के कई मंत्रीगण, वरिष्ठ अधिकारी और उद्योगपति शामिल होंगे।