VIDEO: डॉ बोली, इलाज कराना है तो एक करोड़ का वेंटिलेटर लाओ, सस्पेंड

junior-doctor-suspended-in-bundelkhand-medical-hospital

सागर।  सागर के बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज का है जहां डेढ़ साल की मासूम ने सिर्फ इसलिए दम तोड़ दिए क्योंकि उसे समय पर इलाज नहीं मिल सका। हद तो तब हो गई जब गुस्साए डॉक्टरों ने बच्ची के परिजनों से ही वेंटिलेटर लाने को कह दिया। इलाज में लापरवाही एवं मनमानी करने पर कमिश्नर मनोहर दुबे द्वारा जूनियर डॉक्टर ज्योति राऊत को निलंबित कर दिया है।

दरसल कर्रापुर निवासी आंशिक अहिरवार 8 फरवरी को सुबह घर मे खेलते हुए खोलते पानी में जा गिरी। जिससे वह बुरी तरह जल गई, जिसके बाद मासूम को बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के वर्न वार्ड में भर्ती कराया, लेकिन लापरवाही के चलते 4 घण्टे तक मासूम को इलाज नसीब नहीं हुआ और वह दर्द से तड़पती रही। बच्ची की बिगड़ती हालत को देख परिजनों ने मामले की शिकायत डीन डॉ जी एस पटेल से की।


About Author
Avatar

Mp Breaking News