कमलनाथ की गरीबों के लिये मुफ्त राशन की घोषणा, भोपाल-जबलपुर के लिये निर्देश

भोपाल।

विश्व में तहलका मचाने वाले कोरोनावायरस को देखते हुए भारत ने भी सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। जिसके बाद प्रदेश की सरकार ने पूरे प्रदेश भर में स्कूल, कॉलेज, सरकारी, गैर सरकारी ऑफिस तथा अन्य सभा आयोजन को पूरी तरह से स्थगित कर दिया है। साथ ही शहरों एवं जिलों को शटडाउन किया जा रहा है। जिसके कारण निर्धन एवं रोज कमा कर खाने वाले परिवारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। इसी होने वाली असुविधा को देखते हुए प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल एवं जबलपुर जिले में उचित मूल्य की दुकानों से मार्च महीने में वितरित होने वाले राशन को निशुल्क प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

इन राशन दुकानों को यह हिदायत दी गई है कि भोपाल एवं जबलपुर जिले के लिए निर्धनों को निशुल्क राशन दिया जाए। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि निर्धन परिवारों के लिए यह समय बेहद ही कठिन है। जहां तक हो हम हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आने वाले सरकार से गरीबों एवं छोटे व्यवसायियों के लिए राशन पैकेज की व्यवस्था करने की भी मांग की थी।

कमलनाथ की गरीबों के लिये मुफ्त राशन की घोषणा, भोपाल-जबलपुर के लिये निर्देश


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News