भोपाल | मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार चुनाव में किये गए वचनों को पूरा करने में जुटी हुई है| वचन पत्र में युवा, किसानों और आम लोगों के लिए तमाम घोषणाएं की गई थी| जिनको अमल में लाने की तैयारी की जा रही है| मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में आज शाम कैबिनेट की अहम् बैठक होने जा रही है| जिसमे कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी| शहरी युवाओं को साल में 100 दिन के रोजगार के प्रस्ताव और अनुकम्पा नियुक्ति के नियमों में बदलाव समेत कई अहम् प्रस्तावों पर आज कैबिनेट में मुहर लग सकती है|
कांग्रेस के वचन पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहरी युवाओं को रोजगार देने के लिए ‘युवा स्वाभिमान योजना’ लागू करने की घोषणा की थी। नगरीय विकास एवं आवास विभाग को इसके लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है। 10 फरवरी से इस योजना के लिए पंजीयन शुरू किए जाने हैं। इसमें उन युवाओं का पंजीयन किया जाएगा जिनकी आय दो लाख रुपए प्रति वर्ष से कम है। इसके लिए 21 से 30 वर्ष तक के युवा पात्र होंगे।
कैबिनेट बैठक में अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में बदलाव का प्रस्ताव रखा जा सकता है| बताया जा रहा है संशोधन के बगैर अनुकंपा नियुक्ति के लंबित मामलों के लिए विशेष अभियान चलाने के कोई मायने नहीं निकलेंगे। कलेक्टरों ने अभी तक लंबित मामलों की जानकारी भी नहीं भेजी है। पिछले दिनों सीएम कमलनाथ ने सभी विभागों को अनुकंपा नियुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। लेकिन नियम में सुधार के बगैर ये कारगर साबित नहीं होंगे। इसलिए इसे कैबिनेट में लाया जा रहा है। मामला पिछले डेढ़ साल से अटका हुआ है। पिछली सरकार में भी इसकी वजह से अनुकंपा नियुक्ति नहीं हो पा रही थी दरअसल, पांच हजार से ज्यादा ऐसे मामले प्रदेश में लंबित हैं, जिसमें आवेदन सात साल के भीतर हो गया पर नियुक्ति नहीं मिली। युवा स्वाभिमान रोजगार योजना का प्रस्ताव भी कैबिनेट में आ सकता है|
इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
-गौशाला निर्माण का प्रस्ताव
-बिजली बिल हॉफ करने का प्रस्ताव।
-युवा स्वाभिमान रोजगार योजना का प्रस्ताव ।
-भावांतर को नया स्वरुप