नतीजों में उलझा बहुमत का आंकड़ा, कमलनाथ ने बुलाई विधायक दल की बैठक

Kamal-Nath-convenes-the-meeting-of-the-congress-legislator-on-12-december

भोपाल| मध्य प्रदेश में किसकी सरकार होगी यह 11 दिसम्बर को भी तय होना मुश्किल हो गया है| बीजेपी और कांग्रेस में कांटे का मुकाबला चल रहा है और देर रात तक मतगणना चलने की संभावना है| वहीं कांग्रेस में शुरूआती रुझानों में बढ़त मिलने के बाद से ही जश्न का माहौल है लेकिन अंतिम दौर की मतगणना में कहीं पेंच फंस न जाए इसकी चिंता सताने लगी है| अगर बहुमत का आंकड़ा नहीं मिला तो क्या रणनीति अपनाई जायेगी इसको लेकर पीसीसी में मंथन चल रहा है, जिसमे सभी बड़े नेता मौजूद हैं| वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बुधवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है|  

नतीजों की स्तिथि साफ होने में देरी ने पार्टी की धड़कनें बढ़ा दी है| कांग्रेस में ख़ुशी की लहर है और जीत का दावा किया जा रहा है| इस बीच अगर बहुमत नहीं मिलता है तो इसको लेकर भी रणनीति तैयार की जा रही है| कमलनाथ ने बुधवार को शाम चार बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है, अब देखना होगा कितने प्रत्याशी जीत कर इस बैठक में शामिल होते हैं| वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपनी उड़ान रद्द कर दी है| मप्र में नतीजों के दिन की गहमागहमी के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया एयर इंडिया की रात साढ़े 10 बजे की फ्लाइट से दिल्ली लौटने वाले थे लेकिन अब नहीं जाएंगे| उन्होंने टिकट कैंसल करवाया है|


About Author
Avatar

Mp Breaking News