भोपाल।
एक साल पूरा होने के बावजूद प्रदेश की कमलनाथ सरकार चुनाव के दौरान जनता से किए वादों को पूरा नही कर पाई है।लेकिन अब नए साल में अपने वचन निभाने जा रही है। खबर है कि नए साल में सरकार ने सरकार ने दो चरणों में मुख्यमंत्री विवाह और निकाह योजना की राशि वितरण का फैसला लिया है।
दरअसल, कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में वादा किया था कि मुख्यमंत्री विवाह एवं निकाह योजना के तहत शादियां कराने वाले जोड़ों को 28 हजार की बजाय 51 हजार रुपए दिए जाएंगे।लेकिन साल बीत जाने के बावजूद सरकार अपने वचन को पूरा नही कर पाई। कभी बजट रोड़ा बना तो कभी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता। लेकिन अब एक साल बीत जाने के बाद सरकार अपना वचन निभाने जा रही है। सरकार ने फैसला किया है कि वह दो चरणों में मुख्यमंत्री विवाह और निकाह योजना की राशि वितरण करेगी।
हाल ही में सामाजिक न्याय विभाग ने अनुपूरक बजट में 153 करोड़ की जगह मिले 65 करोड़ 29 हज़ार 200 से ज्यादा जोड़ों को बराबर-बराबर बांटी जाएगी। पहले चरण में 20 हजार रुपए दिए जाएंगे, अगले चरण में बाकी बची हुई राशि सबको मिलेगी।