कमलनाथ ने औद्योगिक विकास और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए दिए ये वचन, खुशहाल मध्य प्रदेश बनाने का वादा

KAMAL NATH

MP Election 2023/Kamal Nath Promises : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 का अंतिम काउंटडाउन चल रहा है। मतदान के लिए सिर्फ तीन दिन बचे हैं और इस आखिरी समय में बीजेपी और कांग्रेस दोनों प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। इसी क्रम में कमलनाथ लगातार जनता को अपने वादे और घोषणाओं की याद दिला रहे हैं। वो कांग्रेस के वचन पत्र में दिए गए वचनों को दोहरा रहे हैं और मध्य प्रदेश को खुशहाल बनाने का वादा कर रहे हैं।

औद्योगिक विकास के लिए वचन

कमलनाथ ने आज एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि “औद्योगिक मध्यप्रदेश से रोजगार युक्त मध्यप्रदेश” का नवनिर्माण मेरा लक्ष्य है और इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए मैं वचनबद्ध हूं। कांग्रेस सरकार – मध्यप्रदेश को “उद्योगों का हब” बनाने के लिए प्रदेश की विश्वसनीय और निवेशक मित्र पहचान स्थापित करेंगे। प्रदेश में कागजी निवेश को नहीं, वास्तविक निवेश धरातल पर उतारना हमारा लक्ष्य होगा। “मध्यप्रदेश में 5 लाख करोड़ रुपए का निवेश” धरातल पर उतारने के लक्ष्य के साथ बढ़ेंगे। प्रदेश में “1 हजार नई औद्योगिक इकाईयां और 1 लाख एम.एस.एम.ई.” स्‍थापित कराने के लिए बढ़ेंगे। मध्यप्रदेश, देश के मध्य में स्थित है, इसका लाभ मध्यप्रदेश को मिले इसके लिए प्रदेश को “वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक का हब” बनाएंगे। राजधानी भोपाल को “मेगा लॉजिस्टिक सिटी” बनाएंगे। इंदौर की “सिलिकॉन वैली परियोजना” लागू करेंगे। राष्ट्रीय राजमार्गों पर “राष्‍टीय राजमार्ग औद्योगिक क्षेत्र” बनायेंगे। डायमंड पार्क, टेक्‍सटाईल हब व परिधान काम्‍प्‍लेक्‍स स्‍थापित करेंगे। पावर लूम के “विशेष प्रक्षेत्र” बनायेंगे। बृहद परियोजना की समस्‍याओं के लिए मुख्‍यमंत्री हॉट लाईन बनायेंगे। निवेशक मोबाईल एप बनायेंगे। “मध्यप्रदेश के औद्योगिक प्रदेश” बनने से अब प्रदेश के युवाओं को रोजगार के भरपूर अवसर मिलेंगे।”

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए वचन

“सुपोषित नारी व सुपोषित शिशु से खुशहाल मध्यप्रदेश का नव-निर्माण होगा और मैं इसके लिए वचनबद्ध हूँ। सुपोषण अभियान में आंगनबाड़ी कायकर्ताओं और सहायिकाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कांग्रेस सरकार – आंगनबाड़ियों को नर्सरी स्कूल की तरह विकसित करेंगे एवं कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका / मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सरकारी कर्मचारी की तरह मान्यता देते हुए वेतनमान देने का नियम बनायेंगे, जिसमें वेतन वृद्धि, पदोन्नति, अनुकम्पा नियुक्ति, मातृत्व अवकाश एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन की सुविधा देने के लिए न्याय करेंगे। नीति में प्रावधान कर मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का दर्जा देने का उपाय करेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका / मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को स्वयं का आवास बनाने के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध करायेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका / मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का परिवार सहित 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा करायेंगे। परियोजना अधिकारी व सुपर वाइजर की ग्रेड-पे सुधारेंगे एवं पदोन्नति करेंगे। निष्कासित किए गए संविदा ECCE कोऑर्डिनेटर एवं NNM योजना के आउटसोर्स कर्मचारी को सेवा का अवसर प्रदान करेंगे, प्राथमिकता देंगे, वर्तमान में NNM योजना के आउटसोर्स कर्मचारियों को निरंतर सेवा के अवसर प्रदान करेंगे। कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी।”


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News