भोपाल।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश के उन्नाव की दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को राज्य में बसने और पूरी सुरक्षा दिए जाने की अपील के बाद सियासत गर्मा गई है। कमलनाथ के बयान के बाद बीजेपी हमलावर हो चली है। बीजेपी ने उल्टा कमलनाथ से ही सवाल किए है और पूछा है पहले बताएं एमपी में बेटियां कितनी सुरक्षित है। वही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि कमलनाथ जी, बेटियों पर ओछी राजनीति न कीजिए, बेटियां बांटी नहीं जातीं।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में दुधमुंही बच्चियों से लेकर स्कूली छात्राएं तक हैवानियत की शिकार हो रही हैं। बच्चियां न घरों में सुरक्षित हैं, न स्कूल में और न मां के आंचल में। मुख्यमंत्री कमलनाथ को उन्नाव की दुष्कर्म पीड़िता को प्रदेश में बसने का आमंत्रण देने से पहले यह बताएं कि मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था आज किस दौर में पहुंच गयी है। मध्यप्रदेश की बेटियों को कितनी सुरक्षा वे दे पा रहें हैं ? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह आमंत्रण बताता है कि वे संवेदनशील विषयों पर भी राजनैतिक रोटियां सेंकने से बाज नहीं आते हैं।
राकेश सिंह ने कहा मुख्यमंत्री कमलनाथ दुष्कर्म पीड़िता को बेटी की तरह सुरक्षा देने का वादा कर रहे हैं तो उन्हें यह बताना चाहिए कि क्या प्रदेश में दुष्कर्म और हत्या की शिकार हो रही बेटियों को मुख्यमंत्री अपनी बेटियां नहीं मानते? या फिर वह उन्नाव की दुष्कर्म पीड़िता को भी ऐसे ही असुरक्षित माहौल के बीच प्रदेश में बसने का आमंत्रण दे रहे हैं?।
योगी ने किया पलटवार
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के उन्नाव की पीड़िता को लेकर किए गए ट्वीट पर पलटवार किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में कहा है कि कमलनाथ जी, बेटियां बांटी नहीं जातीं। राजनीति करिए लेकिन गरिमा और सुचिता बनाए रखिए, बेटियों को लेकर ओछी राजनीति न कीजिये, क्योंकि बेटियां बेटियां होती हैं। कम से कम तंदूरी कांग्रेस इस तरह का उपदेश न दे।
ज्ञात हो कि कमलनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट कर किया था उन्नाव दुष्कर्म मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य। यूपी को असुरक्षित मान छोड़ने का निर्णय ले चुकी पीड़िता की मां व परिजनों से मैं अपील करता हूं कि वे सभी मध्यप्रदेश आकर बसने का निर्णय लें। हमारी सरकार आपके पूरे परिवार को सम्पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेगी।