Ladli Behna Yojana : 1.25 करोड़ बहनों के लिए गुड न्यूज, गुरूवार को CM रीवा से जारी करेंगे तीसरी किस्त, फिर खाते में आएंगे 1000, जानें नए रजिस्ट्रेशन पर अपडेट

Pooja Khodani
Updated on -
MP shivraj

Chief Minister Ladli Behna Yojana : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के 1.25 करोड़ लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है। गुरूवार 10 अगस्त को योजना की तीसरी किस्त आने वाली है। सीएम शिवराज सिंह चौहान रीवा से बहनों के खाते में योजना के 1000-1000 रुपए खातों में भेजेंगे।वही दूसरे चरण में 21 से 23 साल की बहनों का पंजीयन किया जा रहा है, जिन्हें सितंबर से किस्तों का लाभ मिलेगा।वही अगले माह छूटी हुई बहनों का भी पंजीयन किया जायेगा। अगली किस्त जारी करने से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बहनों के नाम एक संदेश भेजा है।

10 अगस्त को मिलेंगे फिर 1000

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरी लाड़ली बहनों प्रणाम।फिर 10 तारीख आ रही है। 10 तारीख मतलब लाड़ली बहना दिवस। 10 तारीख मतलब महिला सशक्तिकरण दिवस। 10 तारीख मतलब बहनों की जिंदगी में बदलाव का दिवस। इस बार 10 अगस्त को मैं रीवा से आपके खातों में 1-1 हजार रुपये डालूंगा। रीवा का कार्यक्रम 1 बजे प्रारंभ होगा और 2 बजे मैं अपनी बहनों से बात करूंगा। मेरी आप सभी से अपील है कि अपने-अपने गांव, शहर और वार्ड में अपने भाई को सुनने इस कार्यक्रम में जरूर उपस्थित रहें।

सीएम शिवराज सिंह ने आगे लिखा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बहनों को केवल पैसा देने की योजना नहीं है। इस योजना का उद्देश्य बहनों को सम्मान देना, उनकी गरीबी कम करना है: मेरी लाड़ली बहनों, 10 तारीख फिर आने वाली है। इस बार मैं रीवा से बहनों के खातों में पैसे डालूंगा और तुमसे बात भी करूंगा। सभी बहनें, पंचायतों में इकट्ठे होकर अपने भाई को सुनना।

28 अगस्त को करेंगे बहनों से संवाद

सीएम चौहान ने कहा कि  दूसरे चरण में अब 21-23 साल की बहनों और ट्रेक्टरधारी परिवार की बहनों को योजना का लाभ दिया जाएगा। अगले महीने से योजना से लाभान्वित होने से छूट गई बहनों का पंजीयन किया जायेगा। इससे लाड़ली बहनों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 40 लाख हो जाएगी। योजना में प्रतिवर्ष 15 हजार करोड़ रुपये की राशि व्यय होगी। इसी महीने की 28 तारीख को आपका भाई आपसे फिर संवाद करेगा।

योजना के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट/पात्रता

समग्र आईडी,आधार कार्ड, बैंक खाता , पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है।सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए। साथ ही आधार नंबर से लिंक होना जरूरी है। वहीं, डीबीटी भी सक्रिय होना चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

  1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले महिलाओं को लाडली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद कैंप की जानकारी वाले विकल्प पर क्लिक करना है।आपसे यहां पर तहसील, जिला, पंचायत जैसी जानकारी मांगी जाएगी,जिसे आपको भरना है।
  3. आपको लाडली बहना योजना का नजदीकी कैंप एड्रेस दिखाई देगा। आपको कैंप पर जाना पड़ेगा वहां से फॅार्म लेकर मांगी गई सभी जानकारी भर फॅार्म जमा कर देना है।
  4. इसके अलावा आप अपने ग्राम पंचायत, वार्ड ऑफिस या फिर कैंप से फॉर्म ले सकते हैं।आपको ये फॉर्म भर कर लाडली बहना पोर्टल पर दर्ज करना है।
  5. जब आप फॉर्म दर्ज करें तब महिला का फोटो लिया जाएगा। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन संख्या रसीद आवेदक को दी जाएगी।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News