जबलपुर| लोकतंत्र के महापर्व में आज मतदाता बढ़ाकर हिस्सा ले रहे है।भीषण गर्मी के बाद भी मतदाता मतदान के लिए जागरूक हो रहे है जो कि लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है।जबलपुर में भी आज सुबह से मतदान के लिए लोगो की भीड़ देखने मिल रही है।भाजपा के दिग्गज नेता और दमोह से सांसद प्रत्याशी प्रहलाद पटेल भी अपना वोट डालने के लिए आज सुबह जबलपुर पहुँचे जहाँ उन्होंने अपने परिवार के साथ मतदान किया।शक्ति नगर पोलिंग बू�� में प्रहलाद पटेल ने वोट डालते हुए कहा कि जिस तरह से गर्मी है बावजूद इसके सुबह से ही लोग लंबी लंबी लाइन में लगकर वोट कर रहे है ये लोकतंत्र के लिए अच्छे संकेत है क्योंकि शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदान के लिए जनता जागरूक हुई है।वही वक्त है बदलाव के नारे पर भाजपा के दिग्गज नेता प्रहलाद पटेल ने कहा कि जो विधानसभा में बदलाव हुआ है उससे जनता अब पछता रही है इसलिए अब लोकसभा चुनाव में ये गलतीं नही होगी और हम अपनी हर परंपरागत सीट के साथ ज्यादा से ज्यादा सीटों पर विजय हासिल करेंगे।
जबलपुर में भले ही पारा 42 डिग्री के पार पहुँच गया हो पर लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग का प्रतिशत भी कुछ कम नही है।भीषण गर्मी के बावजूद जबलपुर में दोपहर 1 बजे तक 44% वोटिंग हुई है खास बात ये है कि शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण अंचलों में भी वोटिंग का प्रतिशत गजब का देखा जा रहा है।दोपहर एक बजे के पहले तक जिले में कुछ इस तरह से रहा मतदान का प्रतिशत
पाटन- 30.32
बरगी- 32.01
जबलपुर पूर्व- 25.72
जबलपुर पश्चिम- 28.05
जबलपुर उत्तर मध्य- 27.46
केंट- 27.60
पनागर- 31.66
सिहोरा- 32.०८
पर ठीक 1 बजे के बाद से भीषण गर्मी के बाद भी मतदान में जमकर उछाल आया और 44% तक मतदान का आंकड़ा पहुँच गया।इधर जिला निर्वाचन अधिकारी छवि भारद्वाज ने निर्देश जारी किए है कि 6 बजे के बाद भी अगर कोई मतदाता पोलिंग बूथ में लाइन में लगा हुआ है तो उसे भी अपना वोट करने का अधिकार है।
जबलपुर में भले ही पारा 42 डिग्री के पार पहुँच गया हो पर लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग का प्रतिशत भी कुछ कम नही है।भीषण गर्मी के बावजूद जबलपुर में दोपहर 1 बजे तक 44% वोटिंग हुई है खास बात ये है कि शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण अंचलों में भी वोटिंग का प्रतिशत गजब का देखा जा रहा है।दोपहर एक बजे के पहले तक जिले में कुछ इस तरह से रहा मतदान का प्रतिशत
पाटन- 30.32
बरगी- 32.01
जबलपुर पूर्व- 25.72
जबलपुर पश्चिम- 28.05
जबलपुर उत्तर मध्य- 27.46
केंट- 27.60
पनागर- 31.66
सिहोरा- 32.०८
पर ठीक 1 बजे के बाद से भीषण गर्मी के बाद भी मतदान में जमकर उछाल आया और 44% तक मतदान का आंकड़ा पहुँच गया।इधर जिला निर्वाचन अधिकारी छवि भारद्वाज ने निर्देश जारी किए है कि 6 बजे के बाद भी अगर कोई मतदाता पोलिंग बूथ में लाइन में लगा हुआ है तो उसे भी अपना वोट करने का अधिकार है।
कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा ने पत्नी संग डाला वोट
जबलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा ने मतदान क्रमांक 219 पर वोट डाला है| विवेक तन्खा ने अपने पत्नी आरती तन्खा के साथ आर्य कन्या शाला में मतदान किया। वहीं मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत भी मतदान करने पहुंचे। वोट डालने के बाद विवेक तन्खा ने कहा है कि ये चुनाव जबलपुर के अस्तितव का चुनाव है| इसके आगे तन्खा ने कहा है कि में जबलपुर को विकसित देखना चाहता हूं| जबलपुर के साथ हमेशा से अन्याय हुआ है.वोटइसके आगे विवेक तन्खा ने कहा कि मैं जबलपुर को इंदौर, हैदराबाद और बैंगलोर जैसा देखना चाहता हूं. मैं जबलपुर को महाकौशल की राजधानी नहीं प्रदेश की भी राडजधानी बनाना चाहता हूं. इसके आगे उन्होंने कहा कि जबलपुर के मुद्दों से बड़ा मेरे वलिए कोई मुद्दा नहीं है. अब मैं मेरे लोगों के साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं कर सकता. इसके साथ ही तन्खा ने बीजेपी पर भी वार किया है. विवेक तन्खा का कहना है कि बीजेपी जबलपुर में काम करना ही नहीं चाहती है|
लोकसभा सीट का नाम – जबलपुर
कुल मतदाता — 18 लाख 18 हजार
कुल उम्मीदवार — 22
कुल मतदान केंद्र — 2128 मतदान केंद्र बनाए गए है.. जिसमे से 361 संवेदनशील और 31 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र है।
सुरक्षा बल – 8 कपंनिया एसएएफ की, 4 कपंनिया सीआरपीएफ, होमगॉर्ड,लगभग दो हजार एमपी पुलिस का बल तैनात किया गया है,इसके साथ ही ग्रामीण इलाको में कोटवारों की भी तैनाती की गई है।
मध्य प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीट आती हैं और इनमें से एक है जबलपुर लोकसभा सीट, यहां पर बीजेपी 8 लोकसभा चुनावों में जीत चुकी है तो कांग्रेस 7 लोकसभा चुनावों में जीत चुकी है। पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह एक बार फिर जबलपुर सीट से चुनाव मैदान में है। जबलपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं….पाटन, जबलपुर उत्तर, पनगर, बरगी, जबलपुर कैंट, सिहौर, जबलपुर पूर्व, जबलपुर पश्चिम यहां की विधानसभा सीटें हैं. इन 8 सीटों में से 4 पर कांग्रेस और 4 पर बीजेपी का कब्जा है.
जातीय समीकरण: जबलपुर में 14.3 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति और 15.04 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति के हैं
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के राकेश सिंह ने कांग्रेस के विवेक तन्खा को हराया था. वहीं बसपा के आफताह आलम तीसरे स्थान पर रहे थे. राकेश सिंह को 5,64,609 वोट(56.34फीसदी) मिले थे तो वहीं विवेक तन्खा को 3,55970 वोट(35.52फीसदी) वोट मिले थे.
मौजूदा सांसद: बीजेपी के राकेश सिंह
2014 चुनाव लोकसभा में बीजेपी के राकेश सिंह 5,64,609 मतों से जीते
बीजेपी के राकेश सिंह ने कांग्रेस के विवेक तन्खा मौजूदा राज्य सभा सांसद को लगभग ढाई लाख मतों से शिकस्त दी थी।