महाकुंभ का महाआमंत्रण : उत्तर प्रदेश सरकार ने दिया मध्य प्रदेश की जनता को न्यौता, बोले मिलेगी हर सुविधा, वैश्विक एकता का बनेगा प्रतीक

13 जनवरी से प्रयागराज महाकुंभ का शुभारंभ होगा। यूपी के दो मंत्रियों ने भोपाल में लोगो लॉन्च किया। देशभर के सभी हिंदुओं को आमंत्रित किया गया है। इस वर्ष महाकुंभ अलग और खास होने वाला है।

Manisha Kumari Pandey
Published on -
maha kumbh logo launch in bhopal

Maha Kumbh 2025: रविवार को उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के दो मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और स्वतंत्र प्रभार भोपाल पहुँचें। उन्होनें प्रयागराज महाकुंभ का लोगो लॉन्च किया है। साथ ही प्रदेशवासियों को महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। यूपी सरकार इस वर्ष महाकुंभ को पिछले वर्ष की तुलना में अधिक दिव्य बनाने वाली है। जिसका आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा। मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने बताया कि जनता को को कई सुविधाओं का लाभ मिलेगा। मेले में सुरक्षा और सफाई के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे।

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि, “प्रयागराज महाकुंभ में पुण्य कमाने का शुभ अवसर है। लोगों को कोई परेशानी न हो इस बात ख्याल यूपी सरकार द्वारा रखा जाएगा। यह गौरव की बात है कि करीब 45 करोड़ लोग इसमें शामिल होने वाले हैं। ईश्वर सीएम योगिनाथ को शक्ति दें कि वे सभी लोगों का सम्मान से उनका स्वागत करने और पुण्य कमाने के बाद श्रद्धालुओं को घरों में सुरक्षित पहुंचाने में सक्षम हो।”

महाकुंभ के लिए विपक्ष भी आमंत्रित (Maha Kumbh Invitation)

दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि, “पीएम नरेंद्र मोदी का संकल्प सबका साथ सबका विकास है। मैंने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र सिंह के साथ जाकर नेता प्रतिपक्ष को निमंत्रण दिया है। यह इस बात बात का प्रतीक है कि महाकुंभ में यूपी सरकार सभी को आमंत्रित करना चाहती है।”

महाकुंभ में मिलेगा कई सुविधाओं का लाभ (Maha Kumbh Logo Launch)

मंत्री स्वतंत्र सिंह ने महाकुंभ की विशेषताओं की जानकारी दी। उन्होनें कहा कि, “महाकुंभ एकता का वैश्विक प्रतीक बनेगा। पिछले कुंभ से अधिक दिव्य और अद्भुत होगा। श्रद्धालुओं को पहचान के लिए रिस्ट बैंड दिए जाएंगे। उन्हें डिजिटल कुंभ का अनुभव मिलेगा। स्वच्छ, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल, स्मार्ट पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी। इस बात प्लास्टिक मुक्त कुंभ का आयोजन किया जाएगा।”


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News