Lok Sabha Election 2024 : राहुल गांधी ने एक बार फिर ‘अग्निवीर योजना’ को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारी ने अग्निवीर में देश के जवानों को मज़दूर बना दिया है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो वो इस योजना को रद्द कर देंगे।
‘अग्निवीर योजना रद्द करेंगे’
पटना के बख्तियारपुर में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अग्निवीर में इन्होंने हिन्दुस्तान के जवानों को मजदूर बनाया है। हम अग्निवीर को रद्द करेंगे और पहले जो व्यवस्था थी वो लागू करेंगे। हिन्दुस्तान का हर युवा जानता है कि अग्निवीर का मतलब हिन्दुस्तान के जवानों को मजदूर बनाना है। इससे पहले भी इस योजना को लेकर राहुल गांधी सरकार पर लगातार आरोप लगाते रहे हैं। चुनाव के दौरान अलग अलग मंचों पर वो कह चुके हैं कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो वो इस योजना को कूड़ेदान में फेंक देंगे।
#WATCH बख्तियारपुर, पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "अग्निवीर में इन्होंने हिन्दुस्तान के जवानों को मजदूर बनाया है। हम अग्निवीर को रद्द करेंगे और पहले जो व्यवस्था थी वो लागू करेंगे। हिन्दुस्तान का हर युवा जानता है कि अग्निवीर का मतलब हिन्दुस्तान के जवानों को मजदूर बनाना… pic.twitter.com/or0bO182MR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
शशि थरूर ने किया समर्थन
अग्निवीर योजना को खत्म करने के राहुल गांधी के प्रस्ताव का कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेता शशि थरूर ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में हमारी सेना की प्रतिष्ठा है कि वह बहुत प्रोफेशनल है। जब मैं संयुक्त राष्ट्र में शांति स्थापना के क्षेत्र में काम करता था, तो सब कहते थे कि हमारी सेना दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में से एक है। हमें इस प्रतिष्ठा को क्यों ख़राब करना चाहिए। ये बहुत ख़राब बात है कि हम अपनी सेना का सम्मान ख़ुद ख़त्म कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें इस अग्निवीर योजना को बंद करना चाहिए और सभी को पहले की तरह देश की सेवा करने का मौका देना चाहिए।
#WATCH चंडीगढ़: अग्निवीर योजना को खत्म करने के राहुल गांधी के प्रस्ताव पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, "दुनिया में हमारी सेना की प्रतिष्ठा है कि वह बहुत प्रोफेशनल है। जब मैं संयुक्त राष्ट्र में शांति स्थापना के क्षेत्र में काम करता था, तो हर कोई कहता था कि हमारी सेना दुनिया की… pic.twitter.com/IISEeT5RVQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024