LOKSABHA ELECTION: मध्यप्रदेश में 4 और छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में मतदान, पढ़िए पूरी जानकारी

Published on -
loksabha-election-Voting-in-Madhya-Pradesh-4-phase-and-Chhattisgarh-in-3-phases--

भोपाल| देश में आम चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है| इस बार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होगा| पूरे देश में 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों मे चुनाव होगा और 23 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। मध्यप्रदेश में जहां 4 चरणों में मतदान होगा, वहीं छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में वोट डाले जाएंगे। देशभर में आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी और किसी भी उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी|

मध्यप्रदेश में इस बार 4 चरणों में मतदान होगा ,पिछले लोकसभा चुनाव में 3 चरणों में वोटिंग हुई थी| वहीं छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में वोट डाले जाएंगे। मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं जबकि छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं। दोनों राज्यों में हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं और सत्ता परिवर्तन हुआ है| अब विधानसभा चुनाव के बाद 5 महीने में ही यह दूसरी मौक़ा होगा जब प्रदेश में एक बार फिर मतदाता लोकतंत्र के सबसे बड़े त्यौहार में शामिल होंगे| वहीं राजनीतिक दल एक बार फिर वोट की जदोजहद में जुटे हुए नजर आएंगे| 

मप्र में चार चरणों में वोटिंग 

मध्य प्रदेश में चार चरणों में वोटिंग होगी| 29 अप्रैल को 6 सीटों पर वोटिंग होगी, वहीं 6 मई को 7 सीटों पर मतदान होंगे| इसके बाद 12 मई को 8 सीटों पर मतदान होगा और 19 मई को भी 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे|  

छग में तीन चरण में वोटिंग 

छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होगा। 11 अप्रैल को 1 सीट पर मतदान होगा। वहीं 18 अप्रैल को 3 सीटों और 23 अप्रैल को 7 सीटों पर मतदान होगा।

देश में सात चरणों में होंगे चुनाव 

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि कुल 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे| पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल, दूसरे चरण की 18 अप्रैल, तीसरे चरण की 23 अप्रैल, चौथे चरण की 29 अप्रैल, पांचवे चरण की 6 मई, छठे चरण की 12 मई और सातवें चरण की वोटिंग 19 मई को होगी| वहीं 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी| 

सात चरणों में इन तारीखों में होंगे चुनाव 

-पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर वोटिंग

-दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर चुनाव होंगे

-तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर चुनाव होंगे

-चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर चुनाव होंगे

-पांचवे चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर चुनाव होंगे

-छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होंगे

-सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होंगे

90 करोड़ लोग डालेंगे वोट 

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि 1950 पर फोन कर और SMS के जरिए वोटिर अपना नाम वोटिंग लिस्ट में चेक कर सकते हैं| उन्होंने कहा कि ईवीएम पर उम्मीदवारों की तस्वीर होगी| कुल 10 लाख बूथों पर वोट डाले जाएंगे|  देशभर में आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी और किसी भी उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी|  लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर नजर रखी जाएगी और समय-सीमा के अंदर की उसके इस्तेमाल की इजाजत होगी| उन्होंने बताया चुनाव की तारीखों में फसल की कटाई और परीक्षाओं का भी ध्यान रखा गया है ताकि किसी को दिक्कत न आए. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर आयकर विभाग से भी चर्चा की गई है|  इस बार 84 मिलियन वोटर और बढ़े हैं और कुल 90 करोड़ लोग इस बार वोट डालने जा रहे हैं| 18-19 साल के डेढ़ करोड़ वोट हैं. अरोड़ा ने कहा कि पोलिंग स्टेशन पर पानी, शौचालय और बिजली के इंतेजाम भी किए गए हैं. साथ ही इस चुनाव में भी NOTA का इस्तेमाल होगा और सभी बूथों पर EVM के साथ वीवीपैट लगाए जाएंगे| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News