मध्य प्रदेश के इन रेलवे स्टेशनों पर ‘आतंक का साया’, चेतावनी के बाद हाई अलर्ट

Madhya-Pradesh-stations-on-high-alert-for-biggest-Jaish-terror

भोपाल। देश की सीमा पर चल रहे तनाव और जैश के आतंकी हमले के बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशन हाई अलर्ट पर हैं। पुलिस का भारीबल सभी स्टेशनों पर तैनात कर दिया गया है। जो हर आने जाने वाले व्यक्ति की जांच कर रहा है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद अब जैश के आतंकी रेलवे स्टेशनों को निशाना बना सकते हैं। इसलिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

प्रदेश के छह संभागों में जैश के आत्मघाती हमलावरों द्वारा हमला करने की संभावना व्यक्त करते हुए गंभीर चेतावनी जारी की गई है। इसमें रतलाम, इंदौर, उज्जैन, नागदा, महू, देवास नीमच और मंदसौर शामिल है। प्रदेश के अलावा देश के अन्य राज्यों के बड़े शहरों में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई सेंट्रल, वडोदरा, भावनगर, राजकोट और अहमदाबाद में भी अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू से आने वाली हर ट्रेन पर खास निगाहें रखने के लिए चेतावनी जारी की गई है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News