प्रदेश में मेडिकल, पैरामेडिकल और नर्सिंग सत्र जुलाई से होगा शुरू

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में मेडिकल, पैरामेडिकल और नर्सिंग कक्षाएँ जुलाई से शुरू होंगी। चिकित्सा शिक्षा,मंत्री विश्वास सारंग ने इसके निर्देश दिये हैं। इसी के साथ सारंग ने कहा कि विद्यार्थियों का प्रवेश के समय अनिवार्य रूप से टीकाकरण सुनिश्चित करें। उन्होने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनज़र तीनों ही विधाओं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को पहले हफ्ते कोरोना प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण देने के निर्देश भी दिये।

UPSC: इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की मेंस परीक्षा के नतीजे घोषित, 90 पदों पर होगी भर्ती


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।