मंत्री विश्वास सारंग का दावा- मप्र में 48 घंटे में शुरू होगा 18+ का वैक्सीनेशन!

कोरोना कर्फ्यू

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं को वैक्सीन (vaccine) लगना तय किया गया था लेकिन डोज (dose) के ऑर्डर देने जाने के बाद भी कंपनी द्वारा समय पर वैक्सीन निर्माण ना किए जाने की वजह से तारीखों को टाल दिया गया था। अब एक बार फिर से उम्मीद जताई जा रही है कि मध्य प्रदेश में जल्द 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं को वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा। इस मामले में अब चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (vishwas sarang) ने बड़ा बयान दिया है।

दरअसल चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि अगले 48 घंटे के अंदर केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं को मिलने का कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा। वहीं उन्होंने प्रदेश के युवाओं से अपील की है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आएं और वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन (registration) करवाएं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi