मोदी सरकार ने मप्र को दी बड़ी राहत, 5116 करोड़ रूपए आवंटित, जल्द शुरू होगा काम

Indore Govardhan Bio-CNG Plant

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में कोरोना संक्रमण (corona infection) के पीछे सभी ग्रामीण परिवार को पीने योग्य पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा मध्य प्रदेश को जल जीवन मिशन के 5,116 करोड़ रुपए आवंटित कर दिए हैं। दरअसल 2021-22 मिशन के लिए जल शक्ति मंत्रालय द्वारा 1184 करोड़ रुपए की पहली खेप राज्य को जारी की गई है। इस बीच जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक भी की।

समीक्षा बैठक के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि वह नियमित तौर पर जल जीवन मिशन की योजना और कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे और प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 2024 के कार्य को समय से पहले पूरा करने की कोशिश की जाएगी। इसके अलावा सीएम शिवराज ने कहा कि 2024 से पहले मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में नल जल कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे और 2023 तक प्रत्येक ग्रामीण घर में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi