राजगढ़| मनीष सोनी| मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की रविवार को राजगढ़ में आयोजित सभा के बाद सभा स्थल से बाहर निकले लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए| सीएम राजगढ़ में जल परियोजनाओं का लोकार्पण व किसान ऋण माफी योजना के प्रमाण-पत्र वितरण करने राजगढ़ के स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए| जहां सीएम ने सभा में आये लोगों को सम्बोधित किया| इस दौरान कमलनाथ ने अपनी सरकार के कामकाजों की सराहना करते हुए बीजेपी और पिछली सरकार पर जमकर निशाना साधा| वहीं सभा ख़त्म होने के बाद लोगों ने मोदी मोदी के नारे लगा दिए| इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|
दरअसल, सीएम कमलनाथ रविवार को राजगढ़ में जल परियोजनाओं का लोकार्पण व किसान ऋण माफी योजना के प्रमाण-पत्र वितरण करने राजगढ़ के स्टेडियम ग्राउंड में आये थे| कार्यक्रम के समापन के बाद सीएम कमलनाथ अपने मंत्रियों के साथ राजगढ़ से खिलचीपुर रोड पर 7 किलोमीटर दूर मां जालपा मन्दिर पर दर्शन करने जा रहे थे | उसी दौरान रास्ता क्लियर रहे इसको लेकर कार्यक्रम में आये लोगो को पुलिसकर्मियों ने स्टेडियम में ही रोक दिया| पुलिस प्रशासन ने स्टेडियम का गेट लगाकर तब तक रोका रखा जब तक सीएम जालपा माता के दर्शन करके चले नही गए| इससे लोग स्टेडियम में कैद रहे और भड़क गए| कुछ देर बाद जब पुलिसकर्मियों ने स्टेडियम का गेट खोल और लोगो को निकाला तो ग्रामीण कमलनाथ के कार्यक्रम से निकलते हुए -मोदी मोदी के नारे लगाने लगे ।
हम घोषणा नहीं करते, काम करते हैं
कार्यक्रम में कमलनाथ ने बीजेपी और पिछली सरकार पर जमकर हमला बोला| कमलनाथ ने कहा आपको याद होगा कैसा मप्र छोड़कर यह लोग गए हैं। मप्र किसानों की आत्महत्या, बेरोजगारी, बलात्कार में नंबर वन सौंपकर गए हैं। मोदी जी ने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लोगों के खातों में 15-15 लाख रुपए डालने का वादा किया था। अच्छे दिन आने को कहा था, लेकिन क्या हुआ। मोदीजी आएं और इन सबका हिसाब दें। सीएम ने कहा हम घोषणा नहीं करते, हमारी सरकार घोषणाओं की सरकार नहीं है, बल्कि हम काम करने में विश्वास रखते हैं। 65 दिन पहले मप्र में कांग्रेस की सरकार बनी है। इसके बाद से ही हमारे द्वारा लगातार वचन पत्र को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।