Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

MP : सीएम शिवराज ने अधिकारियों को दिए निर्देश, किसान-आमजन को मिलेगा लाभ

Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) ने कहा है कि MP में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (Multi Modal Logistics Park) की स्थापना के लिए समय-सीमा में कार्य सुनिश्चित किया जाये। मंडियों में गोदामों (warehouses) की स्थापना के प्रयास भी तेजी से हों। निजी व्यक्तियों और फर्मों (firms) को भी इसके लिए आगे लाएँ। सीएम शिवराज (CM Shivraj) शनिवार को मंत्रालय में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की समीक्षा कर रहे थे।

समीक्षा बैठक के दौरान सीएम शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश है कि प्रदेश में अन्य भंडारण की क्षमता को बढ़ाया जाए इसके साथ ही साथ गोदामों से भी समय सीमा के अंदर अन्य का उठाव सुनिश्चित किया जाए वेयरहाउस भरने और खाली करने की भी नीति तय की जाएं। साथी गोदामों में संधारण रखरखाव और उसकी सुरक्षा का जिम्मा पीपीपी मोड माध्यम से सुनिश्चित किया जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi