भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पर्यावरण को सुरक्षित रखने को लिए मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है। मिट्टी बचाने के लिए राज्य सरकार ने ईशा फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करने का फैसला लिया है। आज जन-अभियान परिषद और ईशा फाउंडेशन के मध्य एमओयू भी साइन किया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान और सद्गुरू श्री वासुदेव जग्गी की उपस्थिति दोनों पक्षों ने हस्ताक्षर किए । इसके तहत सद्गुरू श्री वासुदेव जग्गी के संदेश को गाँव और विकासखंड तक पहुँचाया जाएगा।
इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि परम पूज्य सद्गुरू श्री वासुदेव जग्गी के मिट्टी बचाने के संदेश को प्रदेश के हर गाँव और विकासखंड तक ले जाया जाएगा। राज्य सरकार इस दिशा में ईशा फाउंडेशन के साथ मिलकर कार्य करेगी। मिट्टी बचाने के लिए मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद द्वारा सेव स्वाईल अभियान में जन-जागरण गतिविधियाँ चलाई जायेगी। मिट्टी बचाने के लिए राज्य शासन और ईशा फाउंडेशन जो रोडमेप बनायेंगे, उसे जन-अभियान परिषद और ईशा फाउंडेशन मिलकर क्रियान्वित करेंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान और परम पूज्य श्री सद्गुरू वासुदेव जग्गी की उपस्थिति में एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर हुए। यह एम.ओ.यू. मिट्टी बचाने के लिए अभियान संचालित करने के संबंध में है। अटल बिहारी वाजपेई सुशासन संस्थान में संक्षिप्त कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद के महानिदेशक बी.आर. नायडू, उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार तथा फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बुजुर्गों को 60 के बाद हर साल मिलेगी 36000 रुपए पेंशन, जानें क्या है सरकार की स्कीम
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज 10 जून को विश्व भू-गर्भ जल-दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा “जल बचायें तो जीवन समृद्ध होगा। भू-जल स्रोत तेजी से रसातल में जा रहा है। बढ़ते प्रदूषण और अंधाधुंध जल दोहन के कारण स्वच्छ जल की उपलब्धता अत्यंत कम होती जा रही है। हमें यह स्वीकार करना होगा कि “जल है तो कल है।”हमें वॉटर हार्वेस्टिंग से भू-जल स्तर को रिचार्ज करना होगा। “वर्ल्ड ग्राउंड वाटर-डे” पर हम सभी जल के सदुपयोग, वर्षा की हर बूंद को संचित करने, जल-संरक्षण के सभी उपाय अपनाने और अधिकाधिक पौधे लगाने का संकल्प लें।
आज परम पूज्य श्री @SadhguruJV जी के साथ पौधरोपण किया। जन अभियान परिषद ने ईशा आउटरीच के साथ एमओयू साइन किया है। मिट्टी बचाने के लिए जनअभियान परिषद #SaveSoil अभियान के अंतर्गत जन-जागरण का भी काम करेगी: CM@ishafoundation
#SaveSoilMP pic.twitter.com/jxCuFQAb3I— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 10, 2022