MP Board : 10वीं-12वीं परीक्षा के Mode को लेकर अभिभावकों में चिंता, माशिमं से की बड़ी मांग

Board Exams 2024

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में corona (MP Corona) के प्रति संक्रमण को देखते हुए एक तरफ जहां तकनीकी विश्वविद्यालय में परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करवाने का निर्णय लिया गया है। वहीं मध्य प्रदेश के स्कूलों (MP School) में बोर्ड परीक्षा (MP Board Exam) ऑफलाइन आयोजित करने की तैयारी की गई है। जिस पर अब अभिभावकों ने कड़ा रोष प्रकट किया है। अभिभावकों का कहना है कि एक तरफ जहां तकनीकी विश्वविद्यालय में बच्चों को ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam) के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं स्कूलों के साथ ऐसा भेदभाव क्यों हो रहा है।

बता दें कि एक तरफ जहां तकनीकी कॉलेजों में ऑनलाइन परीक्षा ली जाएंगी। वहीं स्कूलों में ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। MP Board 9वीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षा का आयोजन भी ऑफलाइन तरीके से किया गया है जबकि इस साल MP Board 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी ऑफलाइन माध्यम से ली जाएगी। इससे पहले मध्य प्रदेश में 100 फीसद क्षमता के साथ ही स्कूलों को खोल दिया गया था। हालांकि Corona के बढ़ते मामले को देखते हुए स्कूलों में 50 फीसद क्षमता के साथ कक्षा लगाने का आदेश जारी किया गया था। इसके साथ हिसाब से स्कूलों में बंद ऑनलाइन क्लास को एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi