सीएम शिवराज के बड़े निर्देश- जिलों की हो रैंकिंग, हर वर्ष घोषित किए जाए परिणाम

शिवराज सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MP में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) ने कहा है कि पौध-रोपण कर हरियाली बढ़ाने वाले जिलों की रैंकिंग (ranking) करें। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि हर वर्ष विश्लेषण के बाद इसके परिणाम घोषित करें। जिसके बाद अब हर वर्ष पौधारोपण के तहत हरियाली बढ़ाने वाली जिलों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं हर वर्ष प्रतियोगिता के बाद विश्लेषण कर इसके परिणाम की घोषणा की जाएगी।

सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने यह निर्देश दिया कि सर्वाधिक पौध-रोपण वाले जिलों को प्रोत्साहित और सबसे कम पौध-रोपण वाले जिलों को पौध-रोपण के लिये प्रेरित करें। रैंकिंग की शुरूआत शहरों से कर जिलों में विस्तार करें। सीएम शिवराज ने कहा कि इससे पर्यावरण संतुलन और जलवायु परिवर्तन के उद्देश्यों की पूर्ति में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi