Sat, Dec 27, 2025

MP Corona Update: कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ी, 11 नए पॉजिटिव, भोपाल ने बढ़ाई चिंता

Written by:Pooja Khodani
Published:
MP Corona Update: कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ी, 11 नए पॉजिटिव, भोपाल ने बढ़ाई चिंता

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में त्यौहारी सीजन से पहले एक बार फिर कोरोना (MP Corona Update) की रफ्तार बढ़ने लगी है।रोजाना 10 से ज्यादा केस मिल रहे है। शनिवार को फिर 11 नए मामले सामने आए है, इसमें भोपाल में 3 , होशंगाबाद और इंदौर में 2-2, धार, नरसिंहपुर, राजगढ़ और सागर में 1-1 प्रकरण मिले है।इसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 79 हो गई हैै।इसमें सबसे ज्यादा चिंता भोपाल ने बढ़ा रखी है, जिसमें आए दिन 3-4 केस सामने आ रहे है।

यह भी पढ़े.. 1 करोड़ कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए के साथ मिलेगी सैलरी, ऐसे होगा कैलकुलेशन

स्वास्थ्य विभाग (MP Health Department Report) की रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रदेश में शनिवार को 59 हजार 991 कोरोना जाँच की गईं। कुल 11 कोरोना के नए प्रकरण आए। इनमें से भोपाल में 3 प्रकरण, होशंगाबाद और इंदौर में दो-दो, धार, नरसिंहपुर, राजगढ़ और सागर में एक-एक प्रकरण 23 अक्टूबर को पाए गए हैं। जबकि प्रदेश में 12 कोरोना रोगी स्वस्थ हाकर डिस्चार्ज हुए। शनिवार को 3 लाख 99 हजार 158 कोरोना वैक्सीन डोज लगाए गए। प्रदेश में अब तक 6 करोड़ 85 लाख एक हजार 813 वैक्सीन (corona vaccine) डोज लगायी जा चुकी हैं।

इससे पहले 21 अक्टूबर को 9, 20 को 12 , 19 को 9, 18 को 10 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव (MP Corona Case) मिली थी जबकि 17 अक्टूबर को प्रदेश में 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।सबसे चौंकाने वाली बात तो ये है कि शुक्रवार 22 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में कुल 198 नए केस मिल है, जिसमें 83 तो अकेले भोपाल के है।इससे साफ है कि 41.91 प्रतिशत मरीज तो अकेले भोपाल में ही सामने आए हैं, जबकि बाकी के 51 जिलों में महज 115 मरीज ही मिले।

यह भी पढ़े.. MP School Scholarship : छात्रवृत्ति को लेकर बड़ी खबर, प्रोफाइल अपडेट करने के निर्देश

इसके अलावा अब तक 20 अलग-अलग जिलों में नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसमें भोपाल, इंदौर, सागर, धार, जबलपुर, रतलाम और नीमच को छोड़कर बाकी के शहरों में एक-दो मरीज ही मिले हैं। इनमें उज्जैन, होशंगाबाद, भिंड, बैतूल, नरसिंहपुर, विदिशा, छतरपुर और बालाघाट समेत कुछ और जिले शामिल हैं। ट्रैवल हिस्ट्री के चलते लगातार छोटे जिले चपेट में आ रहे है।