भोपाल| मध्य प्रदेश का चुनावी संग्राम अंतिम समय में पहुंच चुका है| राजनीतिक दल जनता को लुभाने का कोई मौक़ा छोड़ना नहीं चाहते, जिसके चलते जहां चुनावी मैदान में दिग्गज नेता भाषणबाजी से लोगों को साध रहे हैं| वहीं कांग्रेस अंतिम समय में भी लगातार घोषणाएं कर रही है| आंगवाड़ी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के लिए बड़े ऐलान के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अब स्वास्थ व्यवस्था को लेकर बड़े ऐलान किये हैं| कमलनाथ ने ट्वीट कर वचन दिया है| कांग्रेस अपने वचन पत्र में जिन मुद्दों को शामिल नहीं कर पाई थी, उन मुद्दों को मतदान से ठीक पहले अब वचन के रूप में ऐलान कर रही है|
दरअसल, पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर कई घोषणाएं की है| उन्होंने लिखा है ‘मप्र के सभी मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशलिटी की सुविधा प्रदान करेंगे, मप्र के सभी मेडिकल कॉलेजों में बाईपास, एंजियोप्लास्टी और डायबिटीज के लिये अलग केंद्र बनाएंगे। इन विशेष केंद्रों के माध्यम से मुफ्त इलाज देकर हम प्राइवेट अस्पतालों के भारी-भरकम बिल से आम जनता को राहत देंगे। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में हम बाईपास, एंजियोप्लास्टी और डायबिटीज को लेकर अलग से केंद्र बनाएंगे । इन विशेष केंद्रों में आम जनता का फ्री इलाज होगा और प्राइवेट में बड़े डॉक्टरों को दिखाने का खर्चा जनता को नहीं करना पड़ेगा।
प्रदेश में स्वास्थ सेवाओं को लेकर कांग्रेस अक्सर सरकार पर निशाना साधती रही है, डॉक्टर की कमी, अस्पतालों में सुविधा समेत तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने के बाद अब कांग्रेस ने चुनाव से पहले मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य सुविधाओं का केन्द्र बनाने और जनता को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने का ऐलान किया है| कांग्रेस का कहना है कि यह न घोषणा है और न वादा यह हमारा वचन है, जिसे सरकार बनने के बाद पूरा किया जाएगा| वहीं बीजेपी इन घोषणाओं पर सवाल उठा रही है|