भोपाल| मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति चरम पर है| वहीं बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के लगातार वीडियो वायरल हो रहे हैं| पिछले दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का आरएसएस को लेकर वीडियो वायरल हुआ था| इसके बाद अब एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमे कमलनाथ मुस्लिम वोटिंग प्रतिशत को लेकर बात कर रहे हैं| कमलनाथ कह रहे हैं कि मुस्लिम वोटरों के 90 प्रतिशत वोट नहीं पड़े तो नुक्सान होगा| बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पराशर ने इस वीडियो को ट्वीटर पर शेयर कर कांग्रेस पर निशाना साधा है|
वायरल हो रहा यह वीडियो किसी बैठक का है जिसमे कमलनाथ बोलते दिखाई दे रहे हैं| जो मुसलमान बूथ हैं वहां अगर 50 -60 प्रतिशत मतदान हुआ है तो क्यों हुआ 60 प्रतिशत मतदान, 90 प्रतिशत क्यों नहीं हुआ, इसका पोस्टपार्टम पिछले चुनाव का करना बहुत जरुरी है, आज अगर मुसलमान समाज के 90 प्रतिशत वोट नहीं पड़े तो हमें बहुत बड़ा नुक्सान हो सकता है|
बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पराशर ने इस वीडियो को ट्वीटर पर शेयर कर कांग्रेस पर निशाना साधा है| उन्होंने लिखा है ‘अनुसूचित जाती जनजाति सहित पूरे हिंदू समाज का खुला अपमान, कमलनाथ को चाहिए सिर्फ मुसलमान, सिखों के नरसंहार के बाद अब मध्य प्रदेश को सांप्रदायिक आग में झोंकने की नापाक कोशिश कमलनाथ को गिरफ्तार किया जाए। राहुल गाँधी इसे प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए|
झा ने गिरफ्तारी की मांग
कमलनाथ के वायरल वीडियो पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्ह्यक्ष प्रभात झा ने कहा है कि कमलनाथ मुस्लिम वोट बैंक के लिए साजिश कर रहे हैं| दंगा फैलाने का काम कमलनाथ कर रहे, मुस्लिमों को भड़काने का काम कर रहे हैं| SC, ST के लोगो को कमलनाथ ने अपमानित किया है| उन्होंने कहा कि कमलनाथ के खिलाफ बीजेपी चुनाव आयोग में शिकायत करेगी और पुलिस ने कमलनाथ को गिरफ्तार करने की मांग करते हैं|