दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को बताया प्रदेश का ‘सिंघम’

Published on -

भोपाल| पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम कमलनाथ की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं| प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ चल रही कार्रवाई पर ख़ुशी जाहिर करते हुए दिग्विजय ने कमलनाथ को ‘सिंघम’ बताया है| उन्होंने कहा वे प्रदेश में माफिया के खिलाफ सिंघम  के रूप में सामने आए है| रतलाम पहुंचे पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह ने सर्किट हाउस पर पत्रकार वार्ता में यह बात कही।

दिग्विजय सिंह ने कहा पूर्व की शिवराज सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर था। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में हनीट्रैप जैसे गंभीर मामले उजागर हुए हैं। सरकार ने इंदौर के उस व्यक्ति के खिलाफ काम किया है, जो पुरानी सरकार और भ्रष्ट अफसरों के साथ मिलकर ब्लैकमेलिंग, सरकारी जमीन पर कब्जे सहित धमकाने का काम करता था। सीएम नाथ ने सिंघम की तरह सख्त कदम उठाकर अब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। उन्होंने कहा अवैध लाभ लेने वालों की सूची तैयार हो गई है। हनीट्रैप में आईएएस व आईपीएस जो भी शामिल होगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी, निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा।

राहुल गांधी  के सावरकर को लेकर दिए बयान का समर्थन करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा की सावरकर ने ही दो राष्ट्र थ्योरी दी थी और ब्रिटिश हुकूमत से माफी मांगी थी| उन्होंने कहा सावरकरजी के जीवन के दो पहलू हैं। पहला ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई और उन्हें कालापानी की सजा मिली। दूसरा ब्रिटिश हुकूमत के आगे झुके और माफी मांगकर बाहर आने के बाद उन्होंने ब्रिटिश ताकतों का साथ दिया। उन्होंने कहा राहुल गांधी का बयान सही मैं उनके साथ हूँ|  


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News