MP : ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए सरकार की नई व्यवस्था, 5% कम दर पर उपलब्ध होगी सामग्री

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में ग्रामीण उपभोक्ताओं (rural consumers) के लिए सरकार ने व्यवस्था की है। दरअसल अपनी जरूरत के सामान लेने के लिए शहर नहीं जाना होगा। मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में उचित मूल्य पर राशन की दुकानों पर सरकार आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराएगी। सामग्री की कीमत 5% कम दर पर उपलब्ध करवाई जाएगी।

दरअसल इसके लिए सहकारिता विभाग की सहकारी समिति (co-operative committee) द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। सहकारी समिति द्वारा संचालित दुकानों को बहुद्देशीय दुकानों में परिवर्तित करने की योजना तैयार की गई है। इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है। ज्ञात हो कि प्रदेश में 4 करोड से अधिक उपभोक्ताओं को उचित मूल्य की दुकान से राशन उपलब्ध कराए जाते हैं। वहीं प्रदेश के 4540 से अधिक सहकारी समिति द्वारा दुकानों का संचालन कर उचित मूल्य पर जरूरत की सामग्री उपभोक्ताओं को बेची जाती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi