MP News: 7 निलंबित, 7 को नोटिस, 5 पर जुर्माना, 3 बर्खास्त, 16 वेतन काटा-वेतनवृद्धि रोकी

mp news suspended

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MP में लापरवाही पर एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया गया है। दतिया में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, शहडोल में पंचायत सचिव, बालाघाट में 2 पटवारियों, अलीराजपुर में पंचायत सचिव, मुरैना में BLO और भिंड में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।वही शहडोल में सहायक गेड-2, उमरिया में 4 तहसीलदारों और कार्यपालन यंत्री और भिंड में जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है।बड़वानी में 3 रोजगार सहायकों को बर्खास्त कर दिया गया है।बालाघाट में  2 पटवारियों की वेतन वृद्धि रोकी और बड़वानी में 14 सुपरवाइजरों का वेतन काटा गया है।बैतूल में 5 अधिकारियों पर भी शास्ति अधिरोपित की गई है।

MP Board: 10वीं-12वीं के छात्र जल्द पूरा करें ये काम, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड!

शहडोल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी (Shahdol CEO) जिला पंचायत मेहताब सिंह ने ग्राम पंचायत बकहो के सचिव समयलाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में समयलाल सिंह को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा एवं उनका मुख्यालय जनपद पंचायत बुढार होगा।वही दतिया में धान उपार्जन केन्द्रों पर विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी वीपी पाठक को सेवा सहकारी समिति बड़ौनी खुर्द पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। लेकिन पाठक अपने कर्तव्य पर अनुपस्थित रहने के आरोप में कलेक्टर संजय कुमार ने निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में पाठक का मुख्यालय उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग दतिया रहेगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)