“आकाश का आईपीएल” एक विधानसभा, जहां होता है क्रिकेट का महाकुंभ

Manisha Kumari Pandey
Published on -

MP News: मध्य प्रदेश के राजस्व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) के बेटे आकाश राजपूत ने क्रिकेट को गांव-गांव तक पहुंचा दिया है। दरअसल उनकी विधानसभा में पिछले दो सालों से क्रिकेट का एक महाकुंभ (Mahakumbh of cricket ) आयोजित किया जा रहा है जिसके चलते न केवल वैश्विक पटल पर सुरखी का नाम रोशन हुआ है बल्कि प्रतिभाएं भी सामने आने लगी है। गांव में क्रिकेट का आईपीएल, ऐसा कैसे, लेकिन यह सब संभव करके दिखाया है बीजेपी के एक नवोदित नेता आकाश सिंह राजपूत ने। आकाश मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे हैं और खेलों के साथ-साथ फिल्मी दुनिया में भी अच्छा खासा मुकाम बनाते जा रहे हैं। अभी हाल ही में उनका एक एल्बम भी जारी हुआ है।

"आकाश का आईपीएल" एक विधानसभा, जहां होता है क्रिकेट का महाकुंभ

लेकिन बात अगर क्रिकेट की करें तो उनके दिमाग में दो साल पहले एक विचार आया। आकाश को लगा कि क्रिकेट जिस तरह से वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय है उसके बावजूद अगर देखा जाए तो कई ऐसी प्रतिभाएं ग्रामीण क्षेत्रों में है जो अवसर न मिलने के कारण सामने नहीं आ पाती और उनका खेल अंधेरे में खो जाता है। बस फिर क्या था, उन्होंने ठान ली क्रिकेट का एक महाकुंभ कराने की। तैयारियां शुरू की गई। गांव-गांव में युवाओं को इसके बारे में जागृत किया गया और फिर शुरू हुआ क्रिकेट का महाकुंभ। आकाश का यह प्रयोग शानदार ढंग से कामयाब हुआ और पिछले वर्ष क्रिकेट महाकुंभ में 430 टीमें तथा 6500 खिलाड़ियों ने भाग लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया।

क्रिकेट के ये मैच सीहोरा, जैसीनगर , राहतगढ़, बिलहरा एवं सुरखी में खेले जाते हैं।इस बार फिर विश्व में नया कीर्तिमान रचने को सुरखी का क्रिकेट महाकुंभ तैयार है।इसके लिये वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में किया आवेदन किया गया है।क्रिकेट महाकुंभ के आयोजक आकाश सिंह राजपूत ने बताया कि सुरखी विधानसभा एक बार फिर स्वयं का रिकॉर्ड तोड़ कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है। पिछली बार क्रिकेट महाकुंभ में 430 टीमें तथा 6500 खिलाड़ियों ने भाग लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। इस बार सुरखी विधानसभा अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान रचने को तैयार है जिसमें 580 टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें 8700 से अधिक खिलाड़ी और 300 से अधिक कमेटी के लोग मिलकर विश्व पटल पर सुरखी का नाम अंकित करने जा रहे हैं जिसको लेकर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन के लिए आवेदन किया गया है। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड की समिति क्रिकेट महाकुंभ की निगरानी कर रही है। साथ ही क्रिकेट महाकुंभ के फाइनल मुकाबले में समिति के सदस्य शामिल होंगे। आकाश को उम्मीद है कि उनका यह प्रयास. सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के उन ग्रामीण अंचलों से क्रिकेट की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाओं को न केवल सामने लाएगा बल्कि मध्य प्रदेश सहित पूरे देश का नाम वैश्विक स्तर पर भी रोशन होगा।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News