MP News: शिवराज सरकार की बड़ी उपलब्धि, इस योजना से अब तक कई बच्चे लाभान्वित

मुख्यमंत्री

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पूरे देश सहित मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना (corona) की दूसरी लहर ने भयंकर आतंक मचाया था। इस काल में कितनी ही घर पूरी तरह से तबाह हो गए। कई घरों में उपार्जन करने वाले माता-पिता की आकस्मिक मृत्यु हो गई। प्रदेश के ऐसे प्रभावित बच्चों की देखभाल के लिए शिवराज सरकार (shivraj government)  ने नई व्यवस्था शुरू की। मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना (Chief Minister covid-19 Child Service Scheme) के शुरू होने से लेकर अब तक कई हितग्राहियों को इसका लाभ मिल चुका है। प्रदेश के कई जिलों में ऐसे केसों का तत्काल प्रभाव से निराकरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ऐसे सभी योजनाओं पर नजर बनाए हुए हैं।

यदि आंकड़ों की बात करें तो 21 मई 2021 को शुरू हुई मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना में अब तक प्रदेश के एक हजार एक बार हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। हितग्राहियों को आर्थिक एवं खाद्य सुरक्षा प्रदान की जा रही है साथ ही साथ शिवराज सरकार इन वाली लुगाइयों की शिक्षा की जिम्मेदारी भी उठा रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi