भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में अगले एक साल के भीतर एक लाख सरकारी नौकरियों (government job) में भर्ती की जाएगी। ये प्रक्रिया 15 अगस्त से शुरु कर दी जाएगी। इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) ने आज यूथ महापंचायत (youth mahapanchayat) में की। इसी के साथ उन्होने युवाओं के सुझाव पर ‘मध्यप्रदेश युवा नीति’ बनाने की घोषणा भी की, जिसे 12 जनवरी तक लागू कर दिया जाएगा।
सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में हम सिंगापुर के सहयोग से ‘Global Skills Park’ बना रहे हैं। प्रारंभ में वहां 6000 बच्चे ट्रेनिंग पाएंगे और ट्रेनिंग के बाद उन्हें सुनिश्चित रूप से जॉब मिल जाएगा। बाद में इनकी सख्या 10,000 की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाथों में अगर हुनर हो तो रोजगार की कहीं कमी नहीं है। शिक्षा, उच्च शिक्षा, ट्रेनिंग, स्किल डेवलपमेंट और रोजगार को लेकर सरकार सदैव आपके साथ हैं। प्रदेश में एक युवा राज्य सलाहकार परिषद का गठन भी किया जाएगा।

अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जन्म जयंती पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य स्तर पर पहली बार दो दिवसीय यूथ महापंचायत आयोजित की जा रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज मंच पर कई घोषणाएं की। उन्होने कहा कि यूथ महापंचायत के माध्यम से जिला स्तर के सभी विजेता प्रतिभागियों को “मां तुझे प्रणाम” योजना के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भेजा जाएगा। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि के लिए प्रदेश में युवा पुरस्कार की स्थापना करेंगे जो क्रिएटिव युवा, और युवाओं की संस्था को दिया जाएगा। ये युवाओं को विशिष्ट उपलब्धि के लिए दिया जाएगा। इसी के साथ उन्होने घोषणा की कि अबसे प्रतिवर्ष यूथ महापंचायत का आयोजन होगा।
मध्यप्रदेश में हम सिंगापुर के सहयोग से 'Global Skills Park' बना रहे हैं। प्रारंभ में वहां 6000 बच्चे ट्रेनिंग पाएंगे और ट्रेनिंग के बाद जॉब सुनिश्चित रूप से मिल जाएगा।
हाथों में अगर हुनर हो तो रोजगार की कहीं कमी नहीं है।#YouthMahaPanchayat pic.twitter.com/b7uiS4wCsW
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) July 23, 2022
हम अलग-अलग क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि के लिए प्रदेश के युवा पुरस्कार की स्थापना करेंगे जो क्रिएटिव युवा, और युवाओं की संस्था को दिया जाएगा।#YouthMahaPanchayat प्रतिवर्ष की जाएगी।
मध्यप्रदेश में एक युवा राज्य सलाहकार परिषद का गठन किया जाएगा। pic.twitter.com/1gYy5ApceO
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 23, 2022