MP News: CM Shivraj सोमवार को प्रदेश को देंगे बड़ी सौगात, खाते में भेजी जाएगी राशि

MP Shivraj Government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) 21 सितंबर को खण्डवा (khandwa) जिले में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 32 जिलों के 103 नवनिर्मित आंगनवाड़ी केन्द्रों (anganwadi centers) के भवनों और 52 जिलों की 10 हजार पोषण वाटिका का वीडियो कान्फ्रेंस (video conferencing) के माध्यम से लोकार्पण करेंगे। इस दौरान सीएम शिवराज (CM Shivraj) प्रदेशवासियों को कई बड़ी सौगातें देंगे।

सीएम शिवराज 22 जिलों के 10 हजार गंभीर कुपोषण से सामान्य पोषण स्तर में आये बच्चों की माताओं को पोषण अधिकार सूचना पत्र भी प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना के अंतर्गत 25 हजार गर्भवती एवं धात्री माताओं को 5 करोड़ रूपये की मातृत्व सहायता राशि का वितरण करेंगे। वहीं लाड़ली लक्ष्मी योजना में कक्षा 6वीं, 9वीं, 11वीं एवं कक्षा 12वीं की लगभग 75 हजार 961 बालिकाओं को 21 करोड़ रूपये की छात्रवृत्ति राशि का वितरण भी करेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi