कार्य में लापरवाही पर मंत्री की बड़ी कार्रवाई, AE को हटाया, अधिकारियों को मिले सख्त निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में कार्य को समय सीमा के अंदर पूरा नहीं करने और कार्य में लापरवाही (Negligence) बरतने के मामले में अब मंत्री द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra singh) के निर्देश पर कलेक्टर (Collector) द्वारा संविदा (Contract) पर तैनाती को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। वही मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्य की प्रगति नहीं होने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी के समस्त प्रोजेक्ट के कार्यों की समीक्षा मैं व्यक्तिगत रूप से करूँगा। कार्यों की प्रगति के फोटो एवं वीडियो प्रतिदिन मेरे व्हाट्सएप नंबर पर भेजें। साथ ही काम के अनुसार भुगतान सुनिश्चित किया जाए। कार्यों की प्रगति नहीं होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi