MP News : 3 जिलों के लिए तैयार हुआ रोड मैप, किसानों को मिलेगा लाभ, सरकार देगी अनुदान राशि

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के किसानों (MP Farmers) को अनुदान राशि (grant money) उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए वन मंत्री विजय शाह (vijay shah) ने बड़ी घोषणा की है। वही तीन जिलों के लिए 5 साल के रूप में तैयार कर लिया गया। इसकी जानकारी देते हुए मंत्री विजय शाह ने कहा कि प्रदेश में बांस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए बांस मिशन का आयोजन किया जाएगा। यह मिशन हरदा, देवास और रीवा में 5 साल के लिए तैयार किया जाएगा।

वन मंत्री ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद योजना में इन तीनों जिलों के लिए कार्यशैली तैयार की गई है। तीनों जिलों में 12324 हेक्टेयर क्षेत्र में बांस रोपण का कार्य शुरू किया जाएगा। जिससे किसान और बांस रोपण के कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण देने के साथ ही इन जिलों में बांस प्रसंस्करण कि 11 इकाइयां भी लगाई जाएगी। जिससे किसानों को बांस के विपणन में सहयोग मिले।

 विधायक नारायण त्रिपाठी ने लिखा सीएम को पत्र, सीहोर प्रशासन पर कार्रवाई की मांग

वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि 3 जिले के किसानों को प्रोत्साहित करें। वैसे जमीन जो अनुपाजाऊ निजी भूमि है उस पर 5 साल के लिए 6214 हेक्टेयर में बांस रोपण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए रोडमैप तैयार कर दिया गया है। इतना ही नहीं बांस रोपण के लिए सरकार द्वारा किसानों को अनुदान भी उपलब्ध कराए जाएंगे। जिससे उनके आर्थिक स्तर में भी वृद्धि की जाएगी।

इसके साथ ही विभिन्न वन मंत्री विजय शाह ने बताया कि वन विभाग द्वारा वन क्षेत्रों में पौधारोपण क्षेत्र की फेंसिंग के लिए स्थान पर बांस के पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है। किसानों द्वारा बांस रोपण के कार्य विधि में तेजी आने के बाद इस पर उचित मूल्य मिल सके। इसके लिए से बांस बाजार और एंपोरियम की मदद ली जाएगी।

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए बाद सब्सिडी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत किसानों को गुणवत्ता के बांस उत्पादन करने अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। वही बांस सब्सिडी योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी बांस की उच्च किस्म की पदों पर किसानों को सब्सिडी देने की तैयारी की गई है। बांस पर निर्भर शिल्पकारों को कच्चा माल हो तहत में मिल सके और लगभग बंद पड़े बांस उद्योग को फिर से खड़ा किया जा सके। इसके लिए तैयारी की गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News