MP News : सेंगोल को फर्जी बताने पर कांग्रेस पर भड़के वीडी शर्मा, बोले ‘पीएम मोदी ने विश्व में बढ़ाया भारतीय संस्कृति और अध्यात्म का मान’

VD Sharma praised PM Modi : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस पर प्रहार किया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस भारत की संस्कृति और अध्यात्म पर आक्रमण करने के लिए झूठ परोस रही है। वो देश के हित से ऊपर अपने निजी हित और स्वार्थ की राजनीति कर रही है। ये परिवारवादी पार्टी भारत की संस्कृति पर हमला कर रही है। वहीं उन्होने कमलनाथ से सवाल किया कि सेंगोल के बारे में अपने विचार बताएं, क्योंकि जनता भी इस बारे में जानना चाहती है। इसी के साथ उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री इस देश की परंपरा, धर्म, अध्यात्म और संस्कृति को बढ़ाने वाले लोगों की श्रृंखला में तीसरे-चौथे नंबर पर आते हैं।

वीडी शर्मा ने कहा कि ‘भारत की आजादी के इतिहास में एक नया अध्याय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजनरी व्यक्तित्व से कल 28 तारीख को होने वाला है। आजादी के अमृत महोत्सव के इस पर्व पर प्रधानमंत्री नए संसद भवन को देश को समर्पित करेंगे और यह हमारे इतिहास, सांस्कृतिक विरासत, परंपरा और सभ्यता को आधुनिकता से जोड़ने का एक सुंदर और अनुपम उदाहरण है।  हम संपूर्ण देशवासी इसके लिए प्रधानमंत्री जी को हृदय से धन्यवाद अभिनंदन बधाई देते हैं। देश की 140 करोड़ जनता इस बात को लेकर के उत्साहित और आनंदित है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रिकॉर्ड समय के अंदर 60 हजार श्रमिकों के अथक प्रयास और मेहनत से नए संसद भवन का निर्माण हुआ है और प्रधानमंत्री जी उन सभी श्रमिकों को सम्मानित करने का काम भी करेंगे।

उन्होने कहा कि ‘नए संसद भवन में सेंगोल रखा जाएगा इसके बारे में बहुत स्पष्ट है कि यह हमारे इतिहास की पहचान है। नए संसद भवन में सेंगोल की स्थापना होगी लेकिन इसे लेकर कांग्रेस जिस तरह का भ्रम फैला रही है वो एक बार फिर इस देश के धर्म, अध्यात्म और संस्कृति पर आक्रमण है। उन्होने कहा कि भारत की संस्कृति, धर्म और अध्यात्म के लिए दो तीन लोगों ने ही काम किया है जिनमें सम्राट विक्रमादित्य, रानी अहिल्याबाई और एकध नाम और हैं और ऐसे लोगों की श्रृंखला में तीसरा-चौथा नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है। लेकिन कांग्रेस को भारत के परंपरा और बढ़ते मान सम्मान से इतनी नफरत क्यों है। भारत की 140 करोड़ जनता आज जानना चाहती है कि कांग्रेस सेंगोल को फर्जी बता रही है जबकि ये भारत की लोकतांत्रिक आजादी का प्रतीक है, हमारे स्वर्णिम इतिहास का एक विशिष्ट अंग है, मजबूत और समृद्ध राष्ट्र निर्माण के संकल्प का प्रतीक है।’ उन्होने कहा कि कांग्रेस को इस बात के लिए इस देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News