MP News: 25 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी, नोडल अधिकारी होंगे तैनात, ये रहेंगे नियम

Pooja Khodani
Published on -
mp farmers

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश के किसानों (MP Farmers) के अच्छी खबर है।रबी विपणन वर्ष 2022-23 (Rabi Marketing Year 2022-23) के लिए समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूँ  उपार्जन (wheat procurement) के लिए 10 मार्च तक पंजीयन जारी है, जिन किसानों ने अबतक पंजीयन नहीं कराया है वे 10 मार्च से पहले करा लें, इसके बाद मौका नहीं मिलेगा। इसके बाद 25 मार्च से गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू होगी, जो 15 मई तक चलेगी।  इसके लिए केन्द्रों पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी, ताकी व्यसस्था में कोई गड़बड़ी ना हो।

MP Job Alert: इन पदों पर निकली भर्तियां, 24 मार्च लास्ट डेट, 70000 तक सैलरी, जानें पात्रता-आयु

खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने बताया कि 25 मार्च से खरीदी शुरू होने जा रही है, इसके लिए प्रत्येक उपार्जन केंद्र पर दो-दो नोडल अधिकारी तैनात किए जाएंगे।किसान से ऋण पुस्तिका या खाते की नकल की छायाप्रति प्राप्त करना, आधार कार्ड और पंजीयन संबंधी दस्तावेज लेकर जांच करना होगा। इसके अलावा उपज की गुणवत्ता की जांच और खरीदी संबंधी किसानों की शिकायतों का समाधान करेंगे।

Continue Reading

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)